
धमाका बड़ी खबर: नपा की तेज रफ्तार दमकल ने चोकीदार में मारी टक्कर, भाग निकली मौके से, पुराना चुंगी नाका थीम रोड की घटना
SHIVPURI शिवपुरी। नपा की तेज रफ्तार दमकल ने चोकीदार में जोरदार टक्कर मार दी और तेजी से मौके से भाग निकली। घटना पुराना चुंगी नाका कमलागंज थीम रोड की हैं। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार दमकल छिब्बर स्कूल की तरफ से तेजी से आई और थीम रोड मिलान के पहले कॉर्नर परखड़े चौकीदार में टक्कर मारती हुई मौके से भाग निकली। चौकीदार के मुंह, हाथ पैर जख्मी हो गए। लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा। चौकीदार पास में निर्माणाधीन एक भवन की रात को रखवाली करता हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें