Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: मनपुरा हॉट बाजार से अपहृत सात माह का कार्तिक केवट शिवपुरी पुलिस ने जयपुर से किया बरामद, एसपी रघुवंश सिंह की टीम को मिली बड़ी सफलता

बुधवार, 30 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। भौंती थाना क्षेत्र के मनपुरा हॉट बाजार से बीते रोज महिला चोर द्वारा अपहरण कर ले जाया गया 7 माह का कार्तिक केवट पुलिस ने जयपुर से बरामद कर लिया हैं, पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह ने रक्षाबंधन के त्योहार पर  केवट परिवार को खुशियां लोटाई हैं। उन्होंने धमाका को बताया की हमारी टीम ने एक मुश्किल चुनौती को स्वीकार करते हुए इस मामले में सफलता प्राप्त की हैं। उन्होंने बताया की उक्त मासूम को धुवाई गांव की रहने वाली दयावती लोधी लंब समय से जयपुर में रह रही थी। बताया गया है कि दयावती लोधी ऐसे लोगों की शादी कराने का काम करती थी जिनकी शादी नहीं हो पाती थी उनकी शादी कराकर अपना कमीशन लेने का कार्य करती थी ।इसके अतिरिक्त दयावती लोधी पर पूर्व में बच्चा चोरी के आरोप लग चुके हैं और अब चोरी के बच्चे के साथ दयावती लोधी पकड़ी गई है। एसपी ने बताया कि महिला ने बच्चे को बेचने की नीयत से चोरी किया हुआ था।इधर, आरोपी दयावती लोधी का कहना है कि उसने बच्चे की चोरी दबाव बनाने के लिए की थी । बच्चे के परिजनों से एक शादी के संबंध में लड़की को दिखाया था इसके एवज में पार्टी से 10 हजार रुपए कमीशन ले चुकी थी। इसके बाद पार्टी की ओर से मुझ पर दबाव बनाया जा रहा था। इसी के चलते मुझे बच्चा चोरी करना पड़ा इधर बच्चे के पिता ने महिला को पहचानने का साफ़ इनकार कर दिया।
ये था घटनाक्रम
बता दें, 27 अगस्त की शाम से मनपुरा के रहने वाले अर्जुन केवट का सात माह का बेटा चोरी हो गया है। घटनाक्रम में अर्जुन केवट की पत्नी 27 अगस्त को अपनी 4 बेटी दयावती (10), माया (7), नंदनी (5), वर्षा (3) साल और 7 माह के मासूम कार्तिक के साथ घर पर थी। इसी दोपहर 11 बजे उसके घर आई एक अज्ञात महिला किसी बहाने से घर रुकी और आरती के साथ हाट बाजार गई और आरती केवट को विश्वास में लेकर शाम 5 बजे अपने साथ आए एक बाइक सवार के साथ भाग गई थी।
 मासूम बालक की चार मासूम बहनों को उनका भाई वापिस लाकर रक्षा बंधन का गिफ्ट दे दिया।
बता दें की कार्तिक केवट (7 माह) पुत्र अर्जुन केवट निवासी ग्राम मनपुरा को रविवार की शाम 5 बजे  अज्ञात महिला चोरनी एक बाइक सवार युवक के साथ अगवा करके ले गई  थी। पुलिस ने महिला व युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था। महिला और युवक, बच्चे को अगवा करके राजस्थान की तरफ भागे हैं इस लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम जयपुर रवाना हुई थी जहां से मासूम को बरामद कर लिया गया। इधर एसपी रघुवंश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले में दस हजार का इनाम घोषित कर दिया था। इस घटना में डिफरेंट एंगिल ये हैं की चोरनी महिला उक्त केवट परिवार के घर दीन हीन बनकर पहुंची। पति की बाइक खराबी का झांसा दिया। इसी बीच अपनेपन की बातचीत की और बाद में प्लान के अनुसार मासूम के साथ उसकी मां को बाजार लेकर गई। यहां हाट बाजार में सब्जी लेने का दौरान बच्चा चोरी कर महिला युवक की बाइक पर बैठकर फरार हो गई। 
ये था मामला, सुनिए एसपी शिवपुरी से
शिवपुरी पुलिस थाना भौंती की वडी कार्यवाही, सात महीने के अपह्त वालक कार्तिक केवट को 48 घन्टे के भीतर जयपुर से किया वरामद। दिनांक 27.08.23 को फरियादिया आरती पत्नी अर्जुन केवट उम्र 30 साल निवासी मनपुरा थाना भौंती ने अपने लडके कार्तिक केवट उम्र करीवन 7 माह को एक अज्ञात महिला व अज्ञात पुरुष के द्वारा अपहरण कर ले जाने सबंधी रिपोर्ट थाना भौंती पर की थी , जिस पर से थाना भौंती पर अपराध क्र.234/23 धारा 363 भादवि का कामय कर विवेचना मे लिया गया था। 
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिह भदौरिया द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुये एसडीओपी पिछोर श्री प्रंशात शर्मा एवं थाना प्रभारी भौंती पुलिस को शीघ्र अपराधियो को पकडने व अपह्त वालक दस्तयाव कर अपराध का खुलासा करने के निर्देश दिये , पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उक्त मामले में अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु 10000/रुपये का ईनाम घोषित किया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिह भदौरिया के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले के


मार्गदर्शन मे एसडीओपी पिछोर श्री प्रंशात शर्मा के द्वारा तीन टीमे गठित की गई एवं मुखविर तंत्र सक्रिय किया गया , पहली टीम थाना प्रभारी भौंती श्री अनिल भारद्धाज , दूसरी टीम उनि.अंशुल गुप्ता व तीसरी टीम उनि.प्रियंका पाराशर के नेतुत्व मे गठित की गई जिसमे दौराने विवेचना मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की उक्त कृत्य ग्राम धुवाई थाना भौंती की दयावती लोधी कर सकती है उक्त सूचना पर से मोवाईल लोकेशन के आधार पर उपनिरीक्षक अंशुल गुप्ता के नेतुत्व मे उनि.प्रियंका पाराशर,सउनि सुखदेव भगत,आर.1188 धर्मवीर,आर.534 रामप्रसाद की टीम जयपुर रवाना की गई थी उक्त टीम के द्वारा


मुखविर सूचना पर काफी तलाश करने उपरान्त जगतपुरा खाटू श्याम कालौनी नवंर 7 जयपुर से महिला आरोपिया दयावती लोधी पत्नी रामेश्वर उम्र 45 साल निवासी ग्राम धुवाई थाना भौंती के कब्जे से उसके किराये के मकान मे से अपह्त वालक को दिनांक 30/08/23 को वरामद किया गया एवं महिला आरोपिया को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण मे महिला आरोपिया के पुत्र छोटू उर्फ सुनील लोधी की गिरफ्तारी शेष है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जावेगा । आरोपिया से पूछताछ में उसने बताया कि वह बच्चे को बेचने के उद्द्श्य से अपहरण कर लाई थी जिससे प्रकरण मे धारा 370 भादवि का ईजाफा किया गया एवं मानव दुर्व्यापार अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जावेगी।
इस सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी भौंती अनिल भारद्धाज,उनि.अंशुल गुप्ता चौकी खोड ,उनि.प्रियंका पाराशर थाना भौंती,सउनि सुखदेव भगत,प्रआर.224 राजेश शर्मा,आर.1188 धर्मवीर रावत,आर.534 रामप्रसाद गर्जुर,आर.1116 जलज रावत सायवर सेल ,आर.768 आलोक व्यास सायवर सेल की अहम भूमिका रही













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129