पोहरी। विकासखंड में दिनांक 03/08/23 को विधायक कप का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के तत्वाधान में श्री सुरेश रांठखेड़ा राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग मध्य प्रदेश शासन एवम श्रीमती रश्मि नेपाल वर्मा अध्यक्ष नगर परिषद पोहरी की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। जिसमें बालक सीनियर वर्ग में वॉलीबॉल प्रतियोगिता एवं बालिका सीनियर वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ दोनों ही प्रतियोगिताओं में सीएम राइज पोहरी के छात्र एवं छात्राओं ने स्वर्ण पदक जीते जिसमें बालक सीनियर वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता छात्रों में अजय जाटव(कप्तान),आकाश जाटव,संजीव सेन,पंकज सेन,कृष जाटव,नमन बंसल कान्हा सोनी, अनुराज ओझा एवं बालिका सीनियर वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता बालिकाओ में सीमा जाटव (कप्तान),छाया शर्मा, सपना शर्मा,छाया धाकड़,हेमा धाकड़, सोनम जाटव, रुचि धाकड़, करिश्मा शाक्य रही सभी स्वर्ण पदक विजेता छात्र-छात्राओं को पोहरी नगर परिषद की अध्यक्षा श्रीमती रश्मि नेपाल वर्मा के द्वारा मैडल एवं पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी प्रदान की गई विद्यालय प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह व खेल प्रशिक्षक विशाल शर्मा एवम समस्त विद्यालय परिवार के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने पर बहुत-बहुत बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें