Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: गीता पब्लिक स्कूल में धर्मेंद्र ख्याति सेंगर ने कहा, अनुशासन ही विद्यार्थी जीवन की नींव है, अनुशासन नहीं तो कुछ नहीं Dhamaka Great: Dharmendra Khyati Sengar said in Geeta Public School, discipline is the foundation of student life, if not discipline then nothing

गुरुवार, 3 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। जिले के अग्रणी गीता पब्लिक स्कूल में ग्वालियर से आए हाउस ऑफ इंग्लिश के डायरेक्टर, कैरियर मेंटर, ट्रेनर, एंकर व मोटिवेशनल स्पीकर धर्मेंद्र ख्याति सेंगर ने स्कूल के विद्यार्थियों को अपने जीवन में अनुशासन, समर्पण, इमानदारी, मेहनत, क्रिएटिविटी, साथ मिलकर चलने की भावना की महत्ता को समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए किन बातों का और फैट्स का ध्यान रखें। जैसे जिंदगी में सफल होने के लिए "क्यों" पर फोकस करें या "कैसे" पर। शब्द या विचार आपकी जिंदगी को किस प्रकार बदल सकते हैं, कैसे छात्र स्वयं में अनुशासन, समर्पण , कंसंट्रेशन , लीडरशिप के गुण विकसित करें, क्यों आपके करियर गोल्स का क्लियर होना आवश्यक है आदि जैस विषयों पर विद्यार्थियों को अलग-अलग उदाहरणों, वीडियो प्रेजेंटेशन, गेम्स एक्टिविटीज के द्वारा  समझाइश दी गई। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जब तक मन में ठान नहीं लेता कि मुझे पढ़ना है मुझे आगे बढ़ना है तब तक वह पीछे ही रहता है। इसके लिए विद्यार्थियों में दृढ़ निश्चय, दृढ़ संकल्प का होना अति आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाइश देते हुए यह भी कहा कि हमें हमारे जीवन में दूसरों की कही हुई कई बातें hurt करती हैं हमें उसके नकारात्मक पहलू पर ध्यान ना देते हुए उसके प्रति सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। कई बार यही बातें हमारी सोच बदल देती हैं और हमें बुलंदियों तक पहुंचा देती हैं। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र उत्साहित रहे। कार्यक्रम के बीच बीच में एक्टिविटीज द्वारा विद्यार्थियों को उनके जीवन में माता-पिता की अहमियत, विद्यार्थी जीवन में शिक्षक की भूमिका , विद्यार्थी जीवन में समय की महत्ता जैसे विषयों पर उन्होंने अपने विचार विद्यार्थियों से साझा किए। ढाई घंटे चले इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों ने खूब इंजॉय किया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर ,प्रिंसिपल व अन्य स्टाफ की उपस्थिति रही।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129