SHIVPURI शिवपुरी। खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरी ग्रामीण के लिए 02 सड़क स्वीकृत कराई हैं। इनमें पहली ग्राम करमांज खुर्द से तानपुर मार्ग लम्बाई 5.10 कि.मी. लागत 505.81 लाख जबकि दूसरी ग्राम पाटखेड़ा से खैरोना होते हुए मोहनगढ़ मार्ग लम्बाई 1.95 कि.मी.202.73 की लागत से बनाई जाएगी। बता दें की शिवपुरी विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन में खेल एवं युवक कल्याण, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री, श्रीमंत यषोधरा राजे सिंधिया जी द्वारा शिवपुरी ग्रामीण क्षेत्र के लिए ग्रामवासियों की मांग अनुसार ग्राम करमांज खुर्द से तानपुर मार्ग लम्बाई 5.10 कि.मी. एवं ग्राम पाटखेड़ा से खैरोना होते हुए मोहनगढ़ मार्ग लम्बाई 1.95 कि.मी मार्ग को स्वीकृत कराने के लिए पत्राचार किया एवं व्यक्तिगत रूप से माननीय मुख्यमंत्री जी म.प्र. शासन भोपाल और लोक निर्माण विभाग मंत्री से मिली।जिसकी स्वीकृति मिल गई है, शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण करके कार्य प्रारंभ किया जायेगा। इन दोनों सड़कों की स्वीकृति मिलने से ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है, लोक निर्माण विभाग भव्य रोड़ बनने से आवागमन में सुविधा होगी साथ ही समय की भी काफी बचत होगी। इन दोनों सड़कों की स्वीकृति से क्षेत्रीय जनता में अति हर्ष व्याप्त हैं, क्षेत्रीय जनता ने श्रीमंत के प्रति आभार व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें