Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: करैरा पहुंची संत शिरोमणी रविदास समरसता यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

मंगलवार, 1 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
जो देश और समाज को देते हैं, देश और समाज उन्हें कभी नहीं भूलता: राजू बाथम
शिवपुरी। जो देश और समाज को देते हैं, देश और समाज उन्हें कभी नहीं भूलता आज हम संत शिरोमणी को याद कर रहे हैं, उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं और उनको न केवल याद कर रहे हैं बल्कि उनकी यात्रा निकाल रहे हैं। गांव-गांव से गंगाजल और मिट्टी का सृजन कर रहे हैं, यह यात्रा प्रदेश के पांच स्थानों से निकाली जा रही हैं और 11 अगस्त को पाचों यात्राओं का समापन सागर में होगा तो कितना अद्भुत क्षण होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 100 करोड़ की लागत से रविदास महाराज के मंदिर का भूमि किया जाएगा। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने दतिया से करैरा आई संत शिरोमणी यात्रा के दौरान आमजनों को संबोधित करते हुए कही। 
संत शिरोमणी गुरूदेव रविदास की समरसता यात्रा मंगलबार को दतिया से करैरा पहुंची यहां सिकंदरा बैरियर पर हर्षोल्लास के साथ जगह-जगह फूलों की बर्षा करते हुए यात्रा का स्वागत किया गया। कई स्थानों पर लोगों ने गुरूदेव रविदास जी की चरण पादुकाओं का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। नगर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए यह यात्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संत शिरोमणी रंजना दीदी ने कहा कि संत रविदास जिनको रैदास भी कहते हैं उनका जन्म काशी के एक छोटे से गांव में हुआ। छोटे से गांव में जिन्होंने जन्म लिया जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों को सहते-सहते वो संत रविदास जिन्होंने धर्म के रक्षण के लिए सनातन के रक्षण के लिए शिकंदर के सामने नतमस्तक होना स्वीकार नहीं किया, मुगल शासन में उन्हें बहुत सारे प्रलोभन दिए लेकिन उन्हें भी ठुकरा दिया और कहा मैं सनातन के लिए अपने प्राणों को भी आहुत कर दूं। इस जन्म तो क्या मैं आने वाले जन्म को भी सनातन के लिए आहुत करूंगा। ऐसा सनातन का संदेश देने वाले महान संत थे रविदास। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश बांस एवं शिल्प विकास वोर्ड के अध्यक्ष घनश्याम पिरौनिया ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार संतों एवं महापुरूषों के सम्मान में कार्यर्क्रमों का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में संत रविदास जी का भव्य मंदिर भी सागर में बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बाबा साहेब से जुड़े पंच तीर्थ स्थलों को भी निर्माण किया है। कार्यक्रम का संचालन करैरा मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने किया इस अवसर पर राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त जसवंत जाटव, रमेश खटीक, पूर्व विधायक शकुंतला खटीक, नगर पंचायत अध्यक्ष शारदा रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता बीके गुप्ता, पूर्व महामंत्री राजकुमार खटीक, पुष्पेन्द्र जाटव, सुभाष जाटव मौजूद रहे।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129