चौराहे का राउंड नहीं लेते लोग, सीधे रोंग साइड मारते एंट्री
उक्त चौराहे पर लोग नियम से चौराहे का टर्न नहीं लेते बल्कि सीधे रोंग साइड आते हैं। आज भी युवक ने ऐसा ही किया। मौके पर मोजूद लोगों ने बताया की चिंताहरण की तरफ से एक कार जब फिजिकल की तरफ टर्न लेने वाली थी ठीक इसी समय तेज रफ्तार बाइक सवार युवक सीधा आया और कार से जा टकराया। मौके पर उसे गंभीर चोट आई हैं। मुंह बुरी तरह जख्मी हुआ हैं। हाथ पैरों में भी चोट आई।
नगर के बिना नाप जोख के बने चौराहे
नगर में नपा के लगभग चौराहों पर लोगों को नियम तोड़ते देखा जाता हैं। लगभग चौराहे आउट साइड बनाए गए हैं। फिर भी नियम का पालन तो करना चाहिए लेकिन लोग नहीं करते और आज की तरह चोटिल होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें