ग्वालियर। जब बारिश होती है तो वह किसी के साथ भेदभाव नहीं करती सबको समान जल देती है सूर्य सभी को रोशनी देता है फिर हमारे बीच भेदभाव कैसे आ गया उन्होंने कहा कि सभी को आपस में मिल जुल कर रहना चाहिए। आपस में स्नेह बना रहे, विश्व का कल्याण हो प्राणियों में सद्भावना हो यह चिंतन भारत का ही हो सकता है यह बात स्वामी मुदितावदनानंद जी ने मुरार विकास खंड के ग्राम अडूपुरा,रोरा स्नेह यात्रा के चौथे दिन की शुरुआत में आयोजित सभा में कहीं। स्वामी जी ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पॉलिथीन का कम से कम इस्तेमाल का आग्रह किया ।यात्रा का स्वागत सरपंच शुभम यादव अडूपुरा रामेंद्र सिंह कुशवाह रोरा श्री समेत अनेक ग्राम वासियों जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक धर्मेंद्र दीक्षित, यात्रा संयोजक हरिओम गौतम जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती मंजू सिंह बीआरसीसी हरिचरण हार्टफुलनेस के श्री रुस्तम सिंह गुर्जर, विनय गोरे, पतंजलि योग समिति के श्री जयदयाल शर्मा जिला योग समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र शर्मा, प्राचार्य साधना वैश्य, अरविंद दुबे मनोज आदि उपस्थित थे । यात्रा के दौरान जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर द्वारा योगाभ्यास तथा हार्टफुलनेस प्रशिक्षक श्री रुस्तम सिंह गुर्जर द्वारा ध्यान कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें