Responsive Ad Slot

Latest

latest

नरवर के नवीन महाविद्यालय में ई लाइब्रेरी बेबीनार संपन्न

शनिवार, 19 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
नरवर। शासकीय महाविद्यालय नरवर के प्रभारी प्राचार्य नवल किशोर द्वारा बताया गया कि आज महाविद्यालय में उच्च शिक्षा में ई लाइब्रेरी के महत्व को  लेकर एक राष्ट्रीय बेबीनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में मुख्य रूप से अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा ग्वालियर एवं चंबल संभाग के प्रोफेसर कुमार रत्नम तथा मुख्य संरक्षण एवं प्रोफेसर महेंद्र कुमार प्रचार एसएमएस पीजी महाविद्यालय शिवपुरी संरक्षक के रूप में उपस्थित रहे बेबीनार में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत अभिवादन नरवर के  प्रभारी प्राचार्य नवल किशोर द्वारा किया गया।
साथ ही नरवर नवीन महाविद्यालय जन  भागीदारी समिति के अध्यक्ष धीरज गुप्ता के द्वारा ई बेबीनार में जुड़े समस्त प्रतिभागियों एवं विषय विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया गया तथा ई सेमिनार के सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दी ई सेमिनार  कार्यक्रम के संयोजक रामनरेश इंदौरिया के द्वारा विषय वस्तु से सभी को परिचय कराया।
उसके उपरांत बेबीनार का टेक्निकल सत्र प्रारंभ हुआ मुख्य वक्ता डॉक्टर सी  जयकुमार ने लाइब्रेरी महात्मा गांधी केंद्रीय पुस्तकालय से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानकारी दी
डॉ संदीप पाठक  iiser भोपाल, डॉक्टर नीरज चौरसिया आईआईटी दिल्ली प्रोफेसर एसपी सिंह बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर  लखनऊ के द्वारा अपने उद्बोधन में ई लाइब्रेरी पर अपने बहुमूल्य विचारों से बेबीनारमें जुड़े प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया
इस आयोजित ई सेमिनार में देश भर की पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय के अलावा अन्य विषयों के भी शोधार्थी अध्यापक व विभिन्न महाविद्यालय के अतिथि विद्वान प्राध्यापक एवं अन्य लोगों के द्वारा से वक्त की गई बेबीनार में लगभग डेढ़ सौ लोगों ने भाग लिया 
बेबीनारआयोजक पुस्तकालय अध्यक्ष प्रोफेसर रामनरेश प्रोफेसर नारायण बहादुर रहे  कार्यक्रम का संचालन डॉ रुपेश द्वारा किया गया बेबीनार शोध पत्र जांच समिति के सदस्य के रूप में दीपा चौरसिया प्रोफेसर धर्मेंद्र रावत प्रगति इंदौरइया ए एल ई ओ पीके केलकर लाइब्रेरी आईआईटी कानपुर निर्पेंद्र सिंह एमएमएस पीजी कॉलेज शिवपुरी उपस्थित रहे 
संवाद मित्र
 मनोज शर्मा की रिपोर्ट नरवर













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129