Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: मामा का धमाका डॉट कॉम का दावा सही, कोलारस के धाकड़, कद्दावर विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बीजेपी से इस्तीफा दिया

गुरुवार, 31 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। मामा का धमाका डॉट कॉम का दावा सही साबित हो गया हैं। कोलारस के धाकड़, कद्दावर विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया हैं। बीजेपी सरकार और खासकर केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तीखा हमला करते हुए गंभीर आरोप जड़े। अपनी कोठी पर आयोजित प्रेस वार्ता में वीरेंद्र ने इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया हैं। उन्होंने अभी किसी पार्टी में जाने की कोई बात स्वीकार नहीं की। शिवपुरी से महल प्रताड़ना के चलते इस्तीफा देने की बात कही। 
ये लिखा इस्तीफा
बीरेन्द्र रघुवंशी
विधायक
27 विधानसभा, कोलारस जिला शिवपुरी (म.प्र.)
क्रमांक
2472 प्रति,
माननीय प्रदेशअध्यक्ष महोदय, भारतीय जनता पार्टी,
महोदय,
मध्यप्रदेश, भोपाल।
आज भारी मन से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता एवं विशेष आमंत्रित सदस्य प्रदेश
कार्यसमिति के पद से मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूँ। पिछले 3. 5 सालों से कई बार अपनी पीढा मुख्यमंत्री जी एवं शीर्ष नेतृत्व के सामने रखी पर आप सभी ने कभी ध्यान नहीं दिया। पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग
निवास व कार्या. माधव बिहार कॉलोनी शिवपुरी 473551 (3) मोबा. 95890 18244
E-mail: virendraraghuwansh456@gmail.com
tates 31/8/2023
में मेरे जैसे पार्टी के कई कार्यकर्ताओं की उपेक्षा नवागत भाजपाई करते रहे और यह सब आज तक हमारे साथ सिर्फ इसलिए होता रहा है चुंकि हमने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का काम किया एवं सफलता पाई। शिवपुरी जिले एवं कोलारस विधानसभा में भ्रष्ट अधिकारियों की पोस्टिंग सिर्फ इसलिए की जा रही है, ताकि वे मेरे हर विकास कार्य में रूकावटें उत्पन्न कर सकें व मुझे एवं मेरे कार्यकर्ताओं को
परेशान कर सकें।
सिंधिया जी ने यह कह कर कांग्रेस की सरकार गिराई थी कि किसानों का 02 लाख का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा पर भाजपा की सरकार बनने के बाद सिंधिया जी ने किसान कर्ज माफी करना तो दूर आज दिन तक कर्जमाफी की बात तक नहीं की।
सरकार के मंत्री एवं प्रशासन के अधिकारी भ्रष्टाचार में डूब गए हैं। शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री ने स्वयं मेरे विधानसभा क्षेत्र में रिश्वत मांगने के मामले में कहा कि "मंदिर में भी प्रसाद चढाते हैं, यह उसी तरह का नेग है और नेग तो देना पडेगा"। भ्रष्टाचार ने प्रदेश को शर्मसार किया है, प्रशासन निरंकुश है, भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं की कोई सुनवाई नहीं है।
शिवपुरी जिले सहित सम्पूर्ण प्रदेश में कॉपरेटिव बैंको में किसानों की जमा पूंजी में ही संघ लगाकर राशि का आहरण करने के बड़े घोटाले सामने आए। किसानों से की गई धोखाधडी के मामले सरकार के सामने आने के बाद भी विगत तीन वर्षों से किसान आज भी अपनी जमा राशि को बैंक से निकालने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। किसानों की जमा राशि का भुगतान उन्हें ही नहीं हो रहा. लेकिन सरकार द्वारा इसके लिए कोई कार्यवाही नहीं की जारही। कॉपरेटिव बैंकों के घोटाले के विषय पर विधानसभा सदन में भी मैंने मुद्दा उठाया चर्चा हुई लेकिन आज तक सरकार ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जिससे किसान लगातार परेशान हैं।
(एक तरफ विधायक ने की पार्टी छोड़ने की घोषणा दूसरी तरफ उनके कर्मचारी ने कोठी से उतार फैंका बीजेपी का झंडा)
इसी प्रकार प्रदेश भर में गौमाता के नाम पर वोट तो मांगे गए लेकिन गौमाता के पोषण के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। बनाई गई गौशालाओं में से अधिकतर का संचालन नहीं हो रहा और जो संचालित हैं उनमें 4-5 महीनों तक सरकार द्वारा राशि नहीं भेजी जाती, जिससे गौमाता आज भी सडकों पर अपने प्राण त्याग रहीं हैं। प्रदेश सरकार के 3.14 लाख करोड़ के बजट में गौमाता के लिए बजट का कोई प्रावधान नहीं किया गया।
विधायक दल तथा पार्टी की बैठकों में प्रदेश हित के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं करना चाहता बल्कि भ्रष्ट मंत्रीयों का बचाव अवश्य करते हैं। मैं जनसेवक हूँ, ऐसे वातावरण में अत्यंत घुटन महसूस कर रहा हूँ और आहत हूँ । अतः मेरे इस्तीफा स्वीकार करने का कष्ट करें।
प्र०क्र/ 2478/2023 दिनांक 31/8/2023 प्रतिलिपि-
(वीरेन्द्र रघुवंशी)
विधायक, कोलारस जिला शिवपुरी एवं
प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय
रघुवंशी (क्षत्रिय) महासभा मध्यप्रदेश









1- माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश की ओर सूचनार्थ प्रेषित । 2- प्रदेश संगठन महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश की ओर सूचनार्थ प्रेषित । 3- जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला शिवपुरी, मध्यप्रदेश की ओर सूचनार्थ प्रेषित ।
(वीरेन्द्र रघुवंशी)
विधायक, कोलारस
जिला शिवपुरी एवं प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय रघुवंशी (क्षत्रिय) महासभा मध्यप्रदेश














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129