
नगर के नवाब साहब बायपास कॉर्नर पर नशे में धुत युवाओं ने जमकर धमाल किया
SHIVPURI शिवपुरी। नगर के नवाब साहब बायपास कॉर्नर पर मंगलवार की रात कुछ देर पहले नशे में धुत युवाओं ने जमकर धमाल किया। एक दुकान पर सामान खरीदने को लेकर शुरू हुई नोक झोंक के बाद बिगडेल युवा सड़क पर उतरकर राह चलते वाहनों में लात मारने लगे। कार को रोकने लगे। कुछ युवा इन बिगड़ैल युवाओं को संभालने की कोशिश करते रहे। इसी दौरान जाम के हालात भी बने। तभी एक पुलिस की वर्दी में आए दीवान ने उक्त युवकों को रोका लेकिन अजाक थाने तक ले जाकर उन्हें जाने दिया। लोगों का कहना हैं की युवा सड़कों पर इसी तरह धमाल करते हैं और कोई उनको रोकने की हिम्मत नहीं दिखाता।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें