SHIVPURI शिवपुरी। शासकीय जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में बीते रोज संस्था के पूर्व छात्र श्री आनंद शर्मा जो वर्तमान में अमेरिका के बोस्टन शहर में निवास कर रहे हैं उनकी भतीजी विभा शर्मा तथा बेटी जिया शर्मा का विद्यालय परिवार द्वारा हार्दिक अभिनंदन किया गया।
ज्ञात रहे आनंद शर्मा द्वारा विद्यालय को दो एयर कंडीशन देने की घोषणा की है , उनकी भतीजी द्वारा छात्राओं की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में सेनेटरी पैड देने एवं उससे संबंधित सेनेटरी पैड मशीन लगाने की बात कही है इसके साथ ही आनंद शर्मा द्वारा जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को शूज जूते उपलब्ध कराने की बात की है इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन कलेक्टर शिवपुरी श्री रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा आनंद शर्मा, विभा शर्मा एवं जिया शर्मा को सम्मानित किया. जिया शर्मा ने कलेक्टर चौधरी से अमेरिका में पढ़ाई के सिस्टम तथा भारत में पढ़ाई के सिस्टम पर चर्चा की.
कलेक्टर द्वारा समाज एवं विद्यालय हित में स्वच्छता एवं शिक्षा में टेक्नोलॉजी का उपयोग किस प्रकार किया जा सकता है इस पर विस्तृत चर्चा की . जिला शिक्षा अधिकारी श्री समर सिंह राठौड़ द्वारा भी आनंद शर्मा एवं उनकी फैमिली से चर्चा की गई.
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री विवेक श्रीवास्तव, उच्च माध्यमिक शिक्षक डॉ रतिराम धाकड़, श्री मुकेश मिश्रा श्री राकेश शर्मा श्रीमती स्वाति बांझल श्रीमती पुष्पा मिश्रा श्रीमती प्रतिभा राठौर श्रीमती प्रीति रघुवंशी श्री अनिल रावत श्री गिरीश शर्मा तथा स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें