Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट : बाल शिक्षा निकेतन (छिब्बर स्कूल) में "सृजन" कला प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बुधवार, 30 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान बाल शिक्षा निकेतन शिवपुरी में आज "सृजन" कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  Billa bong school भोपाल की स्थापक प्रधानाधाप्यक, थिएटर, साहित्य,
(स्कूल के पूर्व होनहार छात्र नमन शर्मा की बहिन की नजरों से देखिए कला प्रदर्शनी)
 शिक्षण, प्रशिक्षण में रुचि रखने के लिए प्रसिद्ध  श्रीमती अर्चना जुल्फिकार  ,विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेविका एवं हैप्पी डेज स्कूल की संचालिका श्रीमती गीता दीवान, विद्यालय की पूर्व छात्रा एवं ट्रेजरी ऑफिसर श्रीमती छवि विरमानी और प्रसिद्ध समाज सेविका श्रीमती विभा रघुवंशी और अति विशिष्ट अतिथि के रुप प्रसिद्ध समाज सेविका सोन चिरैया होटल की संचालिका और इनर व्हील क्लब प्राइड की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी उपस्थिति रही इस अवसर पर शहर की  समाज सेवी संस्थाएं इनर व्हील क्लब प्राइड, लायंस क्लब साउथ , मारवाड़ी  अग्रवाल समाज, जेआईसी की सभी महिला पदाधिकारी , समस्त विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में  सरस्वती  माल्यार्पण के पश्चात अतिथि स्वागत विद्यालय संचालिका श्रीमती बिंदु छिब्बर द्वारा किया गया  । कार्यक्रम के आरंभ में छात्र-छात्राओं द्वारा  लोक गीत , लोक नृत्य _ नर्मदा मैया, धिम्सा आदिवासी नृत्य, ये कौन चित्रकार है आदि प्रस्तुत किए  गए , तत्पश्चात सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा  प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया ।अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों द्वारा किए गए सृजनात्मक कार्यों की प्रशंसा की और जीवन में इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने की
शुभकामनाएं दी , उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा नौ  प्रतियोगिताएं -दाल चावल पेंटिंग, डिस्पोजल पेंटिंग , बॉटल आर्ट,नारियल सजाओ, थाली सजाओ , कैप पेंटिंग , छाता पेंटिंग ,पेपर आर्ट , झूल बनाओ , जूट एवं न्यूज़ पेपर
क्राफ्ट और राखी एवं डॉल मेकिंग आदि में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया गया । जिसमें सभी विजेताओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया ,साथ ही प्रदर्शनी को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने वाली शिक्षिकाएं श्रीमती नेहा वशिष्ठ श्रीमती आभा
मिश्रा एवं शिक्षक श्री शाहरुख सर को भी अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया ‌। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र शुभम शुक्ला , हायर सेकेंडरी में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा  प्रशिता जैन एवं कक्षा 7 की योगा खिलाड़ी दिव्या कुशवाहा  भी अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया । ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले पांच  विद्यार्थी  प्रथा जिंदल ,पारस जैन ,राधिकाशाक्य, सृष्टि धाकड , Arna शर्मा   को भी सम्मानित किया गया।





































कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129