
धमाका ग्रेट: लीनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल ने किया वृक्षारोपण, क्लब की अध्यक्ष प्रियंका शर्मा ने बताया पर्यावरण का महत्व
SHIVPURI शिवपुरी। लीनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल द्वारा ssv nursing college एसएसवी नर्सिंग कॉलेज वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान अनेक पौधे रोपे गए। जिसमें सभी college students कॉलेज स्टूडेंट सम्मिलित हुए। club क्लब अध्यक्ष प्रियंका शर्मा द्वारा सभी विद्यार्थियों को वृक्षारोपण का महत्व बताया गया। उन्होंने कहा की प्रकृति का संतुलन बनाए रखने और अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पैड पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पैड पौधों के माध्यम से प्रक्रति प्राणियों पर अनन्त उपकार करती है, वृक्षारोपण से ही हम विश्व को आने वाली कई आपदाओं से बचा सकते हैं। कार्यक्रम की आयोजक ssv nursing college director एसएसबी नर्सिंग कॉलेज डायरेक्टर और क्लब मेम्बर सपना शर्मा एवं राधिका शर्मा थीं। क्लब अध्यक्ष प्रियंका शर्मा ने उनका आभार प्रकट किया। क्लब सचिव श्वेता जैन ने क्लब के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। कोषाध्यक्ष रश्मि शर्मा शशी अग्रवाल विभा रघुवंशी शोभा जैन इंद्रा सरार्फ संगीता रंगड़ किरण गुप्ता मधु मित्तल स्वीटी जैन डॉक्टर सुरभी दुवे गरिमा जैन रिंसी मित्तल रुचि जैन आरती गुप्ता सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित रहीं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें