SHIVPURI शिवपुरी। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, शिवपुरी में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। शिवपुरी नगर की अग्रवाल महिला संगठन द्वारा आई.टी.बी.पी. कैम्प परिसर शिवपुरी में जवानों की कलाई पर राखी बांधी एवं जवानों ने कहा कि बहनों की सुरक्षा के लिए हम हमेशा तैयार रहेंगे साथ ही संस्थान में तैनात श्री रघुबीर सिंह वत्स, डी.आई.जी ने महिलाओं को सम्मानित किया और कहा कि आपका आई.टी.बी.पी. स्तर पर यदि कोई काम है तो हमें जरूर बताये आपकी समस्या के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। साथ ही रक्षाबंधन कार्यक्रम में अन्य अधिकारी एवं जवानों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें