SHIVPURI शिवपुरी। *बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां, "अगर बहरों को सुनाना है तो आवाज बहुत तेज होना चाहिए" उक्त डायलॉग के साथ स्थानीय दून पब्लिक स्कूल के छात्र अमरिंदर सिंह ने शहीद भगत सिंह के रूप में अन्य साथियों के साथ मिलकर इस डायलॉग को मंचन किए गए काकोरी कांड, कोर्ट बम कांड ,एवं फांसी के दृश्यों पर आधारित लघु नाटिका मैं कहा। इस नाटिका ने संपूर्ण परिसर में देशभक्ति व जोश का संचार कर दिया। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दून स्कूल परेड ग्राउंड पर बच्चों ने राष्ट्रगान के बाद बैंड के साथ लय ताल मिलाते हुए फ्लैग मार्च कर उपस्थित सभी स्टाफ व अन्य लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा अनेक देशभक्ति तरानों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए गए व कक्षा 4 और 5 तथा कक्षा 6 ,7 8 के विद्यार्थियों ने संगीत शिक्षक कृष्णा शर्मा के निर्देशन में देशभक्ति गीत गा कर पूरे माहौल को राष्ट्रीयता से ओतप्रोत कर दिया। प्रारंभ में कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों ने फैंसी ड्रेस कार्यक्रम में विभिन्न क्रांतिकारियों और राष्ट्र के महापुरुषों की वेशभूषा में आकर उनके डायलॉग प्रस्तुत किए। स्कूल की संचालिका डॉक्टर खुशी खान ने विद्यार्थियों को अपनी आजादी का जश्न जिम्मेदारी के साथ मनाने की अपील की व उनको शुभकामनाएं दी। अंत में समस्त विद्यार्थियों को स्वल्पाहार कराया गया। कार्यक्रम में स्कूल का समस्त स्टाफ और बच्चे उपस्थित रहे ।
*हर घर तिरंगा अभियान की अपील की*
वहीं 1 दिन पूर्व प्री प्राइमरी के बच्चों ने भी हर घर तिरंगा अभियान की अपील करते हुए तिरंगे की ड्राइंग बनाई और क्ले के माध्यम से आकर्षक तिरंगे झंडे की आकृति बनाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें