भोपाल। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर अभी जारी स्टॉपेज को आगे भी बढ़ाया गया हैं। इस क्रम में निम्नानुसार स्टॉपेज रहेंगे।
पिपरईगांव, बदरवास, म्याना एवं रेहटवास स्टेशन पर गाड़ियों के प्रायोगिक ठहराव की अवधि बढ़ी
रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल के पिपरईगांव, म्याना, बदरवास, रेहटवास स्टेशन पर गाड़ियों के दिए गए प्रायोगिक ठहराव की अवधि को अगले छः माह तक बढ़ा दिया गया है। जिसके सनुसार गाड़ी संख्या 12197/12198 भोपाल-ग्वालियर-भोपाल एक्सप्रेस *बदरवास स्टेशन पर* दिनांक 03.03.2024 तक, गाड़ी संख्या 12197/12198 भोपाल-ग्वालियर-भोपाल एक्सप्रेस *कोलारस स्टेशन पर* दिनांक 03.03.2024 तक, गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस *पिपरईगांव स्टेशन पर* दिनांक 15.03.2024 तक, गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस *पिपरईगांव स्टेशन पर* दिनांक 14.03.2024 तक, गाड़ी संख्या 11125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस *म्याना स्टेशन पर* दिनांक 16.03.2024 तक, गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस *म्याना स्टेशन पर* दिनांक 17.03.2024 तक, गाड़ी संख्या 21125 रतलाम-भिंड एक्सप्रेस *म्याना स्टेशन पर* दिनांक 16.03.2024 तक, गाड़ी संख्या 21126 भिंड-रतलाम एक्सप्रेस *म्याना स्टेशन पर* दिनांक 17.03.2024 तक, गाड़ी संख्या 19307 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस *बदरवास स्टेशन पर* दिनांक 24.03.2024 तक, गाड़ी संख्या 19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस *बदरवास स्टेशन पर* दिनांक 25.03.2024 तक, गाड़ी संख्या 11125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस *बदरवास स्टेशन पर* दिनांक 17.03.2024 तक, गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस *बदरवास स्टेशन पर* दिनांक 18.03.2024 तक, गाड़ी संख्या 11603/11604 बीना-कोटा-बीना एक्सप्रेस *रेहटवास स्टेशन पर* दिनांक 20.03.2024 तक, गाड़ी संख्या 11603/11604 बीना- कोटा-बीना एक्सप्रेस कोटा मण्डल के *सुन्दलक स्टेशन पर* दिनांक 20.03.2024 तक अपने निर्धारित समय पर ठहराव लेकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
रतलाम-ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस का मोहना स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव की अवधि बढ़ी
रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वार गाड़ी संख्या 11125/11126 रतलाम-ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस का भोपाल मण्डल के *मोहना स्टेशन पर* प्रायोगिक ठहराव की अवधि अगले छः माह (दिनांक 28.02.2024 तक) के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 11125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस दिनांक 28.02.2024 तक *मोहना स्टेशन पर* 04.53 पहुँचकर, 04.55 बजे गन्तव्य के लिये प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर- रतलाम एक्सप्रेस दिनांक 28.02.2024 तक *मोहना स्टेशन पर* 20.48 बजे पहुँचकर, 20.50 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
शाजापुर, पचोर रोड, चाचौड़ा बीनागंज स्टेशन पर गाड़ियों के प्रायोगिक ठहराव की अवधि बढ़ी
रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल के शाजापुर, पचोर रोड एवं चाचौड़ा बीनागंज स्टेशन पर गाड़ियों के दिए गए प्रायोगिक ठहराव की अवधि को अगले छः माह तक बढ़ा दिया गया है। जिसके सनुसार गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस *शाजापुर स्टेशन पर* दिनांक 05.03.2024 तक, गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस *शाजापुर स्टेशन पर* दिनांक 06.03.2024 तक, गाड़ी संख्या 11125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस *पचोर रोड स्टेशन पर* दिनांक 04.03.2024 तक, गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस *पचोर रोड स्टेशन पर* दिनांक 05.03.2024 तक, गाड़ी संख्या 21125/21126 रतलाम-भिंड-रतलाम एक्सप्रेस *पचोर रोड स्टेशन पर* दिनांक 06.03.2024 तक, गाड़ी संख्या 21125/21126 रतलाम-भिंड-रतलाम एक्सप्रेस *चाचौड़ा बीनागंज स्टेशन पर* दिनांक 06.03.2024 तक अपने निर्धारित समय पर ठहराव लेकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
सारंगपुर स्टेशन पर गाड़ियों के प्रायोगिक ठहराव की अवधि बढ़ी
रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल के *सारंगपुर स्टेशन पर* गाड़ियों के दिए गए प्रायोगिक ठहराव की अवधि को अगले छः माह तक बढ़ा दिया गया है।
जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 22983/22984 कोटा-इंदौर-कोटा एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 19167/19168 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी-अहमदाबाद एक्सप्रेस *सारंगपुर स्टेशन पर* दिनांक 04.03.2024 तक, गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस *सारंगपुर स्टेशन पर* दिनांक 05.03.2024 तक, गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस *सारंगपुर स्टेशन पर* दिनांक 06.03.2024 तक, गाड़ी संख्या 21125/21126 रतलाम-भिंड-रतलाम एक्सप्रेस *सारंगपुर स्टेशन पर* दिनांक 06.03.2024 तक अपने निर्धारित समय पर ठहराव लेकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें