दुकानों के फुटपाथ तोड़ते ही व्यवसाई गुस्सा हुए और बाजार बंद कर दिया। उन्होंने अध्यक्ष गायत्री शर्मा को फोन लगाने की बात धमाका को बताई जिनका कहना था की उनको करवाई की जानकारी नहीं हैं। हालाकि धमाका की बातचीत सीएमओ केएस सगर से हुई जिनका कहना हैं कारवाई रूटीन क्रम में की जा रही हैं। कुछ महीने पहले जिनके अतिक्रमण नहीं टूटे उन्होंने खुद अतिक्रमण हटाने का समय मांगा था लेकिन जब नहीं हटाए तो मशीन और अमला रूटीन में उनको तोड़ने पहुंचा हैं। उसकी ड्यूटी लगी हैं की कारवाई लगातार जारी रखी जाए। आज अलग से कोई निर्देश नहीं दिए गए। यानि की साफ हैं की बाजार में जिन लोगों ने रसूख के चलते नाली से अतिक्रमण नहीं हटाया उनके लिए हितेची आई हैं। इधर जिनके अतिक्रमण टूटे उनका कहना हैं की हमको कोई नोटिस तक नहीं दिया। मौके पर व्यवसाई जमा होकर हंगामा कर कारवाई का विरोध जता रहे हैं। बाजार बंद कर दिया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें