शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन ने करैरा एसडीएम बनने पर शर्मा को बधाई दी हैं। बालाघाट जिले में एसडीएम के पद पर आसीन रहे अजय शर्मा को मध्यप्रदेश शासन द्वारा शिवपुरी जिले में डिप्टी कलेक्टर पद पर स्थानांतरण किया जिलाधीश चौधरी ने अनुविभागीय करेरा के एस डी एम पद पर पदस्थ किया गये है आज अजय शर्मा ने करैरा पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया है शर्मा बालाघाट में एसडीएम मुरैना में तहसीलदार के पद पर एक सफल अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। पूर्व में पदस्थ राजीव समाधिया के पिछोर अनुविभागीय मैं चले जाने के बाद एसडीएम कार्यालय करेरा पहुंचकर पदभार संभाल लिया है तथा कार्यालय स्टाफ का परिचय एवं कार्यों के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर करेरा की तहसीलदार ओपी तिवारी एवं नायब तहसीलदार दीर्घ पाल सिंह बेस रमेश कुशवाह स्टेनो राकेश गुप्ता गजेंद्र रावत सुरेश खटीक पुष्पेंद्र शर्मा सुश्री प्रज्ञा पटवारी कौशल भार्गव पत्रकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कार्यालय पहुंचकर शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया और मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने भी ऐसे सफल अधिकारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें