*मंडल कार्यालय आने-जाने की झंझट से मुक्ति, समय की होगी बचत।
भोपाल। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्रीमती रश्मि बघेल के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे दिव्यांग पहचान पत्र (यूनिक कार्ड) की सुविधा ऑनलाइन शुरू की जा रही है।
अब दिव्यांगजनों को रेल यात्रा के लिए किराये में मिलने वाली रियायत के लिए दिव्यांग पहचान पत्र बनवाने के लिए मंडल कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। अब वह घर बैठे मोबाइल से ही दिव्यांग पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह सुविधा “पश्चिम मध्य रेलवे और मध्यप्रदेश” में सबसे पहले भोपाल मंडल में लागू की जा रही है। ऑनलाइन दिव्यांग रेलवे पहचान पत्र बनवाने के लिए www.divyangjanid.indianrail.gov.in पोर्टल पर जाकर आवेदन किया जा सकता हैं। आवेदन पर की जा रही कार्यवाही की अद्यतन जानकारी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से मिलती रहेगी।
आँनलाइन सुविधा शुरू हो जाने से दिव्यांगजनों को कार्यालय आने-जाने की झंझट से मुक्ति मिलेगी। पारदर्शिता होने के साथ ही दिव्यांग रेलवे पहचान पत्र बनने में शीघ्रता आएगी साथ ही समय की भी बचत होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें