
धमाका अलर्ट: कलेक्टर रवींद्र कुमार ने इन तीन को किया जिला बदर
SHIVPURI शिवपुरी। आज दिनांक 31.08.2023 को श्री रवींद्र कुमार चौधरी, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला शिवपुरी द्वारा श्री रघुवंश सिंह, पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी की अनुशंसा पर जिले के तीन (03) आदतन अपराधियों, रोहित चौहान पुत्र स्व .वीरू उर्फ वीरेन्द्र चौहान थाना देहात, मंगल रावत पुत्र प्रयाग रावत थाना बैराड़ एवं परमजीत पुत्र महेन्द्र सिंह सिख थाना तेन्दुआ को 06 माह की अवधि के लिये जिलाबदर किये जाने का आदेश पारित किया, साथ ही एक (01) अपराधी बलवीर पुत्र कल्याण मोंगिया थाना बैराड़ को 06 माह के लिये थाना अटैच किये जाने का भी आदेश पारित किया गया है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें