Shivpuri शिवपुरी। मध्य प्रदेश शासन की प्रधान अध्यापक पद से प्रभारी लेक्चरर बनाए जाने को लेकर प्रधानाध्यापकों में भारी असंतोष है। उनका कहना हैं की इस नीति में जबर्दस्त विसंगति है। प्रधान अध्यापकों के अनुसार यू डी टी पद से उन्हें माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नत किया गया है लेक्चरर और माध्य .विद्या.प्रधान अध्यापकों का पद समान है यूडीटी और प्रधान अध्यापकों दोनो के पदों में असमानता है दोनों को एक साथ व्याख्याता बनाया जाना विसंगति पूर्ण है अगर शासन को पदोन्नति देना ही है तो हाई स्कूल के पद पर प्रधानाध्यापकों को पदौन्नत किया जाना चाहिए क्यों की वह लोग हाई स्कूल प्रिंसिपल का वेतन पहिले से ही प्राप्त कर रहे हैं कुछ प्रधान अध्यापक तो 2.4 माह में रिटायर होने जा रहे हैं इन सारे मुद्दों को लेकर समस्त प्रधान अध्यापक एक ज्ञापन देने की तयारी कर रहे हैं अगर शासन ने अपनी नीति नही बदली तो सभी प्रधान अध्यापक हाई कोर्ट में भी अपनी याचिका दायर करने पर विचार कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें