शिवपुरी। स्कूल शिक्षा विभाग की खेल प्रतियोगिताएं ब्लाक व जिला स्तर पर आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को शहर के गणेशा ब्लेस्ड स्कूल स्थित शूटिंग कैम्पस में ब्लाक स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता 14, 17 व 19 बालक एवं बालिका वर्ग की आयोजित की गई। इस दौरान निजी स्कूलों के साथ-साथ सरकारी स्कूलों के बालक और बालिकाओं ने सटीक निशाना साधकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयन के लिए अपनी दावेदारी पेश की। खास बात यह रही कि शहर के कन्या उमावि आदर्श नगर की बालिकाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया। ब्लाक क्रीड़ा अधिकारी विवेकवर्धन शर्मा ने बताया कि प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। 26 से 28 अगस्त तक बास्केट बाल, हैंडबाल की ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता फिजीकल कालेज एवं पोलो ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। शूटिंग प्रतियोगिता के दौरान प्रमुख रूप से खेल शिक्षक इंद्रजीत पाल, संजीव पांडे, माेइन खान, मृदुल शर्मा, सौरभ राहौरा आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें