
संस्कृति सप्ताह का शुभारंभ यज्ञ अनुष्ठान के साथ हुआ
शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे की मातृशक्ति द्वारा आयोजित संस्कृति सप्ताह का शुभारंभ यज्ञ अनुष्ठान के साथ हुआ,आज सुबह 8:00 बजे से आर्य समाज में श्री समीर गांधी जी के सानिध्य में परिषद के सदस्यों ने सामूहिक यज्ञ पर्यावरण व अपने तन मन को शुद्ध कर ईश्वर से संपूर्ण समाज के भले की कामना के साथ संपन्न किया भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोप की मातृशक्ति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्कृति सप्ताह का आयोजन दिनांक 1 अगस्त से 6 अगस्त किया जा रहा है जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जैसे बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता बच्चों के लिए ही मोबाइल एडिक्शन पर पर चर्चा और बालिकाओं में एनीमिया की कमी व निदान पर परिचर्चा गर्ल्स स्कूल में महिलाओं मे मेनोपॉज की समस्या और सर्वाइकल कैंसर विषय पर परिचर्चा, रंगारंग कार्यक्रम, हरियाली महोत्सव आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आज के हवन कार्यक्रम में हवन के साथ-साथ श्री समीर गांधी जी ने हवन की महत्ता और वेद के बारे में सब को अवगत कराया उन्होंने कहा कि यज्ञ मैं दी जाने वाली आहुति से सामूहिक पर्यावरण तो शुद्ध होता है अतः सभी को अपने घरों में भी यज्ञ करना चाहिए उसी के साथ भारत विकास परिषद के सदस्यों को आग्रह किया कि एक दल का गठन कर शहर में भ्रमण करें तथा जो नल खुले पाए जाए उनमें टोटी लगवाने की व्यवस्था करें क्योंकि एक एक बूंद पानी बचाना एक बहुत बड़ा पुण्य का काम है मध्य भारत उत्तर प्रांत की महिला संयोजिका श्रीमती आरती चावला इस कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित सदस्य थी अंत में श्रीमती रेनू अग्रवाल श्रीमती सिंपल गोयल ने समीर जी का आर्य समाज में व्यवस्था बनाने के लिए सभी जनों का आभार व्यक्त किया तथा शाखा अध्यक्ष श्री योगेश अग्रवाल श्री हरिओम अग्रवाल श्री समीर जी का शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया इस अवसर पर शाखा की मातृशक्ति श्रीमती ऋतु नागपाल श्रीमती साधना शर्मा श्रीमती अनू जैन श्रीमती पूनम भाटिया श्रीमती मंजू जैन श्रीमति सपना पांडे श्रीमती संधया जैन श्रीमती सपना पांडे श्रीमती रानी गुप्ता श्रीमती रेनू सिंघल श्रीमती अंजना विरमानी श्रीमती संगम अग्रवाल श्रीमती सोनाली सांखला आदि सदस्य मौजूद थे।

धमाका धर्म: जैन समाज सिद्धि तप धारक साध्वी पूनमश्री जी को तपस्वी रत्ना की उपाधि से करेगा अलंकृत
Next Story
श्री सिद्धेश्वरी कैला माता समिति की 6 अगस्त 2023 रविवार को होगी बैठक
मुख्यपृष्ठ
Related Posts
- धमाका अच्छी खबर: भोपाल रेल मंडल की अभिनव पहल, ऑनलाइन मिलेंगे रेलवे दिव्यांग पहचान पत्र
- छत्रपति साहू जी महाराज हॉकी क्लब ने राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया
- धमाका बड़ी खबर: भद्रा के भय से मुक्त होकर गुरूवार 31 अगस्त को मनाएं रक्षाबन्धन त्यौहार: ब्रजेन्द्र श्रीवास्तव, ज्योतिष खगोल ब्रह्माण्ड विज्ञान अध्येता, पूर्व अतिथि प्राध्यापक ज्योतिर्विज्ञान ग्वालियर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें