स्वाद का संसार, परम्परा के अनुसार,
(50 वर्षों की मधुर परंपरा )
SHIVPURI शिवपुरी। साल के बड़े त्योहारों में शामिल रक्षा बंधन आ पहुंचा हैं। भद्रा की चपेट में आने से राखी इस बार दो दिन मनेगी 30, 31 यानि तीस की रात से अगले दिन सुबह तक राखी का त्योहार मनाया जायेगा। इस पर्व पर भाई अपनी बहिन से राखी बंधवाती हैं तो बहिन उनसे बदले में रक्षा का वचन तो लेते ही हैं साथ ही तोहफे भी दिए जाते हैं। इन तोहफों में सबसे पहले आती हैं मिठाई जिसे देखते ही बहिनों के चेहरे खिल जाते हैं। मनपसंद मिठाई बहिनों को खूब रास आती हैं।यही कारण हैं की नगर के माधव चोक की शान प्रेम स्वीट्स ने जिस तरह राखियां रंग बिरंगी होती हैं ठीक वैसी ही मिठाई तैयार करवाई हैं। सतरंगी मिठाइयां प्रेम स्वीट्स पर उपलब्ध हैं। प्रेम स्वीट्स के मालिक राजू राजेश जैन ने ग्राहकों से अनुरोध किया की प्रेम स्वीट पर ताजी, क्वालिटी युक्त मिठाई हर बार की तरह लेना न भूलिए। मालिक - राजेश जैन ( राजू ) 9407007007 और उनके दोनों सुपुत्र दिव्यांश जैन, प्रथित जैन कंधे से कंधा मिलाकर प्रेम स्वीट्स परिवार नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। जल्दी ही नगरवासियों को
प्रेम ड्राय फ़ूड की नयी सौग़ात मिलने वाली है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें