Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: डीईओ शिक्षा के पीए बताकर शिक्षक से पेटीएम या गूगल पे पर रूपयो की मांग का कथित ऑडियो वायरल, अभी डीपीसी ऑफिस में जूतम पैजार के मजे ले ही रहे शिक्षक तब तक एक और बड़ा धमाका, सुनिए ऑडियो

बुधवार, 2 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। जिला शिक्षा विभाग लगातार सुर्खियों में बना हुआ हैं। डीपीसी ऑफिस में जूतम पैजार के मजे शिक्षक ले ही रहे थे की इसी बीच जिले में शिक्षकों की स्पॉट मॉनिटरिंग कठघरे में खड़ी हो गई हैं। टीचरों को ऑन स्पॉट चेकिंग के दौरान गायब मिलने, स्कूल बंद मिलने, बिना आवेदन अवकाश पर रहने जैसे मामलों में कारवाई से बचाने के नाम पर अवैध उगाही का बुधवार को ऑडियो वायरल हो गया हैं। जिसमें शिवपुरी के करसेना का शिक्षक निशाने पर हैं जिसे कोई व्यक्ति deo का निज सचिव बताते हुए फोन पर बिना नाम लिए पीटीएम, फोन पे पर रूपयो की मांग करते सुनाई दे रहा हैं। हकीकत के लिए पूरे मामले की जांच होना जरूरी हैं। तब तक सुनिए मामा का धमाका डॉट कॉम पर वायरल वीडियो। जिसकी धमाका पुष्टि नहीं करता की ये हकीकत हैं या कोई गहरा षड्यंत्र।
                        (सुनिए ओडियो। )
ये हो रही बातचीत
शासकीय स्कूल करसेना में पदस्थ राकेश गौतम और एक युवक के बीच जो बातचीत हो रही है। उसमें  मोबाईल नंबर क्रमांक 7389214106 का धारक शिक्षक को फोन करता है कि कौन बोल रहे हो, राकेश गोतम, जिस पर इधर से शिक्षक ने कहा जी हां, तब संबंधित ने कहा मैं डीईओ का pa बोल रहा हूं। आपके स्कूल पर डीपीसी निरीक्षण करने गए थे। उसमें आपके यहां 4 शिक्षक अनुपस्थिति पाए गए थे। एक शिक्षक स्कूल पर उपस्थिति मिला था। इस निरीक्षण उन तीन शिक्षकों की तो पहले से शिकायतें है। आप की शिकायतें नहीं है। इस मामले में अब क्या करना है में फाइल लेकर जा रहा हूं। साढ़े दस बजे बैठक से पहले मामला निपटाना होगा।
जिस पर शिक्षक कहते हुए सुनाई दे रहा है कि वह बीआरसीसी कार्यालय अपने स्कूल के काम से गया हुआ था। उसके बाद उक्त ​कथि​त युवक उसे धमकाते हुए कहता है कि यह आप हमें नहीं बताए। लगातार पूछता है कि इस जांच का क्या करना है। चूंकि आपकी पहले की कोई शिकायत नहीं है जिसके चलते यह आफर आपको दिया जा रहा है। अब आप देख लो। जिस पर शिक्षक यह कहता है कि बताओं क्या करना है। उसके बाद कथित शिक्षा विभाग का अधिकारी यह कहते सुनाई दे रहा है कि इसी नंबर पर उसका गूगल पे और पेटीएम है। इस नंबर पर वह अधिकारी के सम्मान का ध्यान रखते हुए जो भी करना है कर दे। जिसपर युवक कहता है कि वह इस मामले में अपने साथी शिक्षकों से बातचीत कर लेता है। तो युवक उसे बताता है कि उसके पास समय नहीं है अगर वह पांच मिनिट में कर सकता है तो कर दे वर्ना वह देख ले। उसके बाद युवक जब बात करने की बाद फोन पे करने की कहता है तो उक्त युवक उसे कहता है कि इसका निलंबन आदेश निकालो।
true कोलर पर एयरटेल पेमेंट बैंक न्यू देल्ही 
गजब की बात ये हैं की जिस नंबर से डीईओ के निज सचिव बताकर बातचीत की गई हैं वह true कोलर पर एयरटेल पेमेंट बैंक न्यू देल्ही लिखा आ रहा हैं। क्या इस साजिश में कोई ठग भी सक्रिय हो गए हैं ? ये भी जांच का विषय हैं।
ये बोले अधिकारी
यह मामला आपके द्धारा मेरे संज्ञान में लाया गया है। आपको बता दें की हमें कार्यवाही का कोई अधिकार नहीं है। हम सिर्फ जांच प्रतिवेदन बनाकर डीईओ को भेजते हैं। अब यह कॉल किसने किया है यह तो हम नहीं बता सकते। इस मामले में शिक्षक को इस मोबाईल धारक के खिलाफ मामला दर्ज कराना चाहिए। साथ ही हम भी इस मामले को दिखवा रहे है कि आखिर कौन इस तरह का षडयंत्र कर रहा है।
अशोक त्रिपाठी,डीपीसी शिवपुरी
-
डीपीसी और हमारा दोनों का मामला अलग अलग है। ऐसी जांच रिपोर्ट न तो डीपीसी के यहां से मेरे पास आई है और न ही मेंरे द्धारा पिछले दो दिन में किसी को कोई संस्पेड किया गया है। इसके साथ ही न मेरा कोई पीए है और न ही मेने अभी यह रिकॉडिंग सुनी है। अब अगर कोई हमारे विभाग के नाम पर इस तरह की हरकत कर रहा है तो यह कतई बर्दास्त योग्य नहीं है। में इस मामले में कडी से कडी कार्यवाही करवाउंगा।
समर सिंह राठौड,जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129