शिवपुरी। वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा हरियाली उत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संभागीय अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन ज्योति अनिल डेगरे की उपस्थिति मे शहर के ग्वालियर बायपास स्थित होटल मे मनाया।
महिलाओं ने हरी साडिय़ों में सज संवरकर ,विभिन्न आकर्षक प्रतियोगिता आयोजित कर ,सुंदर श्रावणी गीत गाए। झूमते नाचते हुए सभी वैश्य समाज की पदाधिकारियों ने एक दूसरे को त्यौहार की बधाइयां शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन की संभागीय अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे ने सभी महिला पदाधिकारियों से आगे आने बाले त्योहारों पर और अच्छे सेवा भावी सामाजिक जनजागरण कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान कर सभी को बधाइयां दीं।महिला पदाधिकारियों में वैश्य महासम्मेलन की जिला इकाई अध्यक्ष रेखा अग्रवाल,मारवाड़ी महिला मण्डल अध्यक्ष बबीता अग्रवाल, प्रीति जैन,भारती जैन,ज्योति जैन,संगीता राठी,अंजू गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, निशा गुप्ता, रैनू गुप्ता, शशि गुप्ता, जूली गुप्ता, रीता गुप्ता, नम्रता गुप्ता, सुमन गुप्ता, अंशु, पूनम, मयूरी, शीला, हेमलता गुप्ता सहित वैश्य समाज की महिलाएं शामिल रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें