Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: बुरी तरह जख्मी अस्पताल चौराहा, रेलवे स्टेशन रोड, बस स्टेंड की कौन करेगा मरहम पट्टी, नपा हर बार काली गिट्टी डालकर बना रही पैसा

मंगलवार, 1 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। किसी भी शहर का आईना बेहतरीन सड़कें होती हैं। जिन पर बाहर से आने वाले मुसाफिरों को नजर पड़ती हैं तो वे वाह वाह कहते नहीं थकते और इस बात की जिमेदारी नपा और लोनिवि की होती हैं। लेकिन शिवपुरी में जिन महत्वपूर्ण सड़कों की देखरेख की ज़िमेदारी नपा की हैं वह उस ओर देखने को कतई तैयार नहीं। जिस दिन नगर में कोई वीआईपी आता हैं उस दिन नपा काली गिट्टी डंपर से इन गड्ढों में भरवा देती हैं जो जरा सी बारिश में बह जाती हैं। हालाकि लोगों की मानें तो नपा को इस गिट्टी प्रक्रिया से बड़ा लाभ होता हैं क्योंकि जख्म भरता नहीं और बार बार गिट्टी डालकर बिल बढ़ता जाता हैं। 
अस्पताल चौराहा बुरी तरह जख्मी, भगवान करे नपा को कोई लीडर या अधिकारी गिरे और हड्डी टूट जाए
आप कहेंगे की ये कैसी कामना की जा रही हैं तो आपको बता दें की कल अस्पताल चौराहे पर एक खूबसूरत महिला पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। लोगों ने मदद की लेकिन उनकी झकझकाती साड़ी खराब हो गई। तब उन्होंने नपा को जमकर कोसा और कहा की भगवान करे नपा को कोई लीडर या अधिकारी गिरे और हड्डी टूट जाए। हालाकि कल ही नहीं रोज कोई न कोई अस्पताल चौराहे के गड्ढों में गिरता नजर आ रहा हैं। 
सुझाव हैं की - नपा को धमाका की तरफ से एक सुझाव हैं की अस्पताल चौराहे पर पानी की निकासी आनंद दूध डेयरी की और से नहीं हैं। जिससे कलेक्ट्रेट से आने वाला पानी कॉर्नर पर भरता हैं और सड़क डामर की होने से हर बार खराब होकर गड्ढे हो जाते हैं। इसलिए इस जगह पर परिणय वाटिका के सामने की तरह या तो पेवर टाइल्स बिछाई जाए या फिर सीमेंट का काम किसी ईमानदार ठेकेदार से करवाया जाए। 
बस स्टेंड की हालत खराब
नया बस स्टेंड पोहरी रोड पर पानी भरा रहना आम बात हैं। प्रवेश द्वार से लेकर अंदर तक पानी भरने से यात्रियों को परेशानी होती हैं। नपा के अधीन वाले इस बस स्टेंड के फर्श का निर्माण नालियों के साथ किसी अच्छे ठेकेदार से करवाया जाए। न की पहले के उन रिटायर इंजीनियरों की तरह जिन्होंने शहर के हर चौराहे को बीच की बजाए एक कोने में बनाकर छोड़ दिया जिससे ट्रेफिक के नियमों का पालन किसी भी चौराहे पर नहीं होता। खासकर रोटरी चोक, लाइंस चोक, अग्रेसन चोक, वीटीपी स्कूल चोक, फिजिकल का परशुराम चोक आदि। 
रेलवे स्टेशन के सो मीटर में सीसी सड़क नहीं भरता पानी
रेलवे स्टेशन के लिए सर्किट हाउस की तरफ से जाने वाली सड़क पर ठीक स्टेशन आने से पहले मोड़ पर पानी की टंकी के पास सीसी सड़क नहीं बनाई गई। कुछ हिस्से में सड़क न होने से पानी गड्ढों में भरता हैं। इसे ठीक करवाने की मांग लोगों ने नपा से की हैं। 
नाला किया बंद सड़क पर पानी
रेलवे स्टेशन के इसी सड़क मार्ग पर नाली न होने से सड़क पर पानी बहता रहता हैं। फिलहाल किसी ने नाला बंद कर दिया जिससे पूरा नाला इसी सड़क से बहता दिखाई दे रहा हैं। पुलिस कर्मियों के क्वार्टर से लेकर रेलवे कर्मचारी और अन्य लोग परेशान हैं। 











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129