शिवपुरी। विधानसभा चुनाव से पहले लगातार हो रहे धमाकों के बीच एक और धमाकेदार खबर सामने आ रही हैं। बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर बिना नाम लिखे कद्दावर विधायक के कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज हैं। धमाका ने मंगलवार और बुधवार को विधायक वीरेंद्र रघुवंशी से संपर्क का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इधर उनको लेकर दावा किया जा रहा हैं की वे दो सितंबर तक कांग्रेस में इंट्री करने जा रहे हैं! इस बात की अटकलें तेज हैं, इसी बीच बुधवार को जब उनके अधीनस्थ स्टाफ ने प्रेस वार्ता का बुलावा मीडिया को दिया तो इस बात में पंख लग गए हैं। हालाकि प्रेस वार्ता किस विषय को लेकर होगी ये आने वाला कल तय करेगा।
आए तो टारगेट शिवपुरी
बता दें की विधायक वीरेंद्र अगर कांग्रेस में आए तो उनके निशाने पर शिवपुरी होगी। कोलारस में महा संग्राम के हालात पहले से निर्मित हो गए हैं जिसके चलते वे शिवपुरी से टिकिट की कतार में हैं।
फायर ब्रांड इमेज, जनता के बीच हीरो

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें