Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका डिफरेंट: लाहोटी ने किया एचआरएमएस का लीव मोड्यूएल लॉन्च, अब छुट्टी का आवेदन भी ऑनलाईन भरेंगे रेलकर्मी

मंगलवार, 1 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Dhamaka Different: Lahoti launches leave module of HRMS, now railway workers will fill leave application online
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल
भोपाल। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं चेयरमैन रेलवे बोर्ड श्री अनिल कुमार लाहोटी ने आज एचआरएमएस का लीव मोड्यूएल लॉन्च किया। आज दिनांक 01 अगस्त 2023 को मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं चेयरमैन रेलवे बोर्ड श्री अनिल कुमार लाहोटी द्वारा सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमएस) लीव मोड्यूएल का शुभारम्भ किया गया। अब रेलकर्मी एचआरएमएस एप के जरिये छुट्टी हेतु आवेदन ऑनलाईन कर सकेंगे। साथ ही उनकी छुट्टी भी ऑनलाईन स्वीकृत होगी। ज्ञात हो कि डिजिटली ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमएस) प्रणाली के माध्यम से रेलकर्मियों की सम्पूर्ण जानकारी जैसे नाम, पदनाम, पीएफ नंबर, बिल यूनिट इत्यादि तथा इसके आलावा पारिवारिक विवरण भी ऑनलाईन एचआरएमएस मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रदान की जा रही है। इसमें रेलकर्मी की सर्विस रेकॉर्ड फाइल भी डिजिटली होती है, जिसमें स्थानांतरण/ प्रमोशन आदेश और यदि कोई अवार्ड मिला हो उसका विवरण दर्ज होता है। मुख्यतः एचआरएमएस के विभिन्न मोड्यूएल में ऑन लाइन रेलवे सुविधा पास का आवेदन कर ई-पास बनाना, पीएफ लोन के लिए ऑनलॉइन आवेदन करना एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पीपीओ ऑनलाईन माध्यम से किया जा रहा है। इसी कड़ी में सुविधाओं को विस्तार करते हुए सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमएस) लीव मोड्यूएल लॉन्च कर अब छुट्टियों के आवेदन भी ऑनलाईन से भरे जाएंगे। 
इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल के तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा में भी एचआरएमएस लीव मोड्यूएल की शुरुआत होने जा रही है। एचआरएमएस लीव मोड्यूएल प्रणाली की उपयोगिता से रेलवे की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं विश्वनीयता बढ़ेगी। इसके अलावा कार्यप्रणाली में तेजी आएगी और हर समय रेलकर्मी ऑनलाईन अपना छुट्टी का आवेदन दे सकते हैं।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129