Dewas News: मध्यप्रदेश के देवास जिले में इंसान की जानवर जैसी हरकत सामने आई है जबकि तेंदुआ ने इंसानियत की मिसाल पेश की हैं। यहां के लोगों ने एक तेंदुआ को पकड़ लिया और फिर उसके पीठपर बैठकर सवारी की। तेंदुआ के साथ लोगों ने सेल्फी भी क्लिक की। बड़ी बात ये है कि इस दौरान तेंदुआ ने किसी के ऊपर हमला नहीं किया। देवास जिले की टोंकखुर्द तहसील के थाना पीपलरावां क्षेत्र में प्रसिद्ध मां बिजासनी माता मंदिर के पास एक तेंदुआ दिखाई दिया। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे ग्रामीणों को तेंदुआ दिखा। देखने से लग रहा था कि तेंदुआ बीमार है। जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने उस पर सवारी भी की। हालांकि इस दौरान तेदुएं ने किसी पर भी हमला नहीं किया। ग्रामीणों को देखने के बाद भी तेंदुआ शांत रहा। उसने किसी पर भी हमला नहीं किया। हालांकि भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने तेंदुआ दिखने की जानकारी जंगल विभाग की टीम को दे दी। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीण के चुंगल से तेंदुआ को छुड़ाया। वन विभाग के कर्मचारियों ने बिना बेहोश किए ही उसे पिंजरे में बंद कर दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि शायद तेंदुआ बीमार है जिस कारण से उसने ग्रामीणों पर हमला नहीं किया।लोगों ने क्लिक की सेल्फी
तेंदुआ को देखकर लोग उसके साथ बिना डरे सेल्फी ले रहे थे। एक युवक तो तेंदुआ के ऊपर बैठकर सवारी करते हुए भी दिखा। सोशल मीडिया में इसका वीडियो भी वायरल हो गया है। फिलहाल तेंदुआ वन विभाग की टीम के पास है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें