शिवपुरी। जिले के पूर्व कलेक्टर जॉन किंग्सली की फेसबुक आईडी भी हैकर्स के टारगेट पर आ गई हैं। उनकी id हैक कर लिए जाने के बाद उनके अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही हैं। यहां तक कि उनकी आईडी से रूपयो की मांग तक की जा रही हैं। शिवपुरी में धमाका के एडिटर इन चीफ विपिन शुक्ला, बीजेपी नेता धैर्यवर्धन शर्मा, अजीत भदौरिया आदि के पास इसी तरह की रिक्वेस्ट आई। चुकीं जॉन जी शुक्ला जी के पूर्व से मित्र और फेसबुक फ्रेंड हैं इसलिए समझ आया की ये हैकर्स की करतूत हैं। इसी के साथ अजीत भाई से रूपए की मांग की गई तो उन्होंने शर्मा को सूचित किया। जिसके बाद धैर्य ने लिखा शिवपुरी में कलेक्टर रहे जॉन किंगस्ली जी के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है । मैने भी एक्सेप्ट की परंतु श्री अजीत भदौरिया भाई की पोस्ट से पता चला कि वह फेक आईडी है जिससे लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं।
आप सब सावधान रहें, ऐसा निवेदन है ।
सादर, सूचनार्थ ,

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें