Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: मेगा प्लांटेशन ड्राइव, itbp भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, शिवपुरी ने वृक्षारोपण किया

शनिवार, 19 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, शिवपुरी ने वृक्षारोपण किया।  दिनांक 18.08.2023 को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, शिवपुरी के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के द्वारा भारत सरकार के मार्गदर्शन के अनसार "मेगा प्लांटेशन ड्राइव" कार्यक्रम को श्री रघुबीर सिंह वत्स, डी.आई.जी. के निर्देशानुसार शिवपुरी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में "मेगा प्लांटेशन ड्राइव" का कार्यक्रम आयोजित कर पौधारोपण किया गया, ताकि ग्लोबल वार्मिंग से मानव जीवन पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों को कम किया जा सके एवं हरियाली को बढ़ाया जाये ताकि शिवपुरी क्षेत्र में वर्षा अधिक से अधिक हो, जिससे शिवपुरी में पानी की कमी को काफी हद तक दूर किया जा सके। "मेगा प्लांटेशन ड्राइव" के तहत भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल शिवपुरी द्वारा टीमें बनाई गयी एवं विभिन्न
स्थानों पर एक-एक टीम को भेजकर पौधारोपण किया गया जिसके तहत एक टीम श्री सुनील कुमार एवं श्री अमित कुमार गुप्ता, द्वितीय कमान, श्री श्याम लाल शर्मा, सहायकसेनानी एवं टीम के द्वारा आई.टी.बी.पी. कैम्प परिसर एवं केन्द्रीय विद्यालय, शिवपुरी में पौधारोपण किया। गया, साथ ही श्री के. वेंगादेशन, उप सेनानी एवं टीम द्वारा शिवपुरी स्टेडियम में पौधारोपण किया गया, श्री देवी प्रसाद कुलश्रेष्ठा, सहायक सेनानी एवं टीम द्वारा फिजिकल कॉलेज एवं चिन्ताहरण मंदिर एरिया में पौधारोपण किया गया, तथा श्री कान्ती भूषण, सहायक सेनानी एवं टीम द्वारा गुरु नानक स्कूल में पौधारोपण किया गया। उक्त "मेगा प्लांटेशन ड्राइव" के तहत पौधारोपण प्रोग्राम को विडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से महानिदेशालय भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारियों द्वारा मोनिटर किया एवं उक्त कार्य को सराहा तथा "मेगा प्लांटेशन ड्राइव" के दौरान लगभग 1500 पौधों का पौधारोपण किया गया जिसे शिवपुरी के निवासियों ने बेहद सराहा साथ ही पौधारोपण में शिवपुरी शहर के निवासियों द्वारा भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया तथा आई.टी.बी.पी. की टीमों का गर्मजोशी के साथ उत्साहवर्धन किया।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129