Responsive Ad Slot

धमाका बड़ी खबर: मामा का जलवा रहेगा कायम, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया की MP के सीएम शिवराज ही रहेंगे

सोमवार, 21 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया की MP के सीएम शिवराज ही रहेंगे। शाह ने रविवार को भोपाल में BJP सरकार के 20 साल (2003-2023) का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। इस दौरान उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को अति मेहनती बताया। इस पर मीडिया ने जब उनसे सवाल किया कि अगले चुनाव में यदि आपको बहुमत मिलता है तो शिवराज मुख्यमंत्री रहेंगे? इस पर अमित शाह ने कहा, यह हमारी पार्टी का काम है, हम तय करेंगे। सवाल था, आपने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री अति मेहनती क्या अगले चुनाव में बहुमत मिलता है तो शिवराज मुख्यमंत्री होंगे ? तो अमित शाह ने कहा
देखो भैया, ऐसा है कि शिवराज सिंह तो मुख्यमंत्री हैं ही। पार्टी का काम आप क्यों करने लगे? अभी शिवराज जी ही मुख्यमंत्री हैं। पार्टी, पार्टी का काम करेगी। मेरा अनुरोध है कि मोदी और शिवराज जी के नेतृत्व में जो काम हुआ है, उसे जनता तक पहुंचाइए। अगले चुनाव में कितने वोट और सीट मिलेगी। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब तो कोई ज्योतिषी ही दे सकता है।
अमित शाह ने दावा किया कि मध्यप्रदेश में बीजेपी बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कांग्रेस शासन काल को लेकर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ से जवाब मांगा। साथ ही मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज का ब्यौरा जनता के सामने रखा।
जातिवाद के घोले जहर की परछाई में हुआ था 2018 का चुनाव
अमित शाह से जब पूछा गया कि 2018 के चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा, लेकिन सीट घटी, उस समय क्या कमी रही, जो 2023 में पूरी हो गई है? इस पर उन्होंने कहा कि 2015 से कांग्रेस ने सोची-समझी रणनीति के तहत गुजरात, एमपी, राजस्थान और कई राज्यों में जाति के आंदोलन खड़े किए। जातिवाद का जहर जनता में घोलने का प्रयास किया।
2018 का चुनाव जातिवाद के घोले हुए जहर की परछाई में हुआ, फिर भी हमें कांग्रेस से 1 लाख वोट ज्यादा मिले। इस बार उनके 15 महीने का शासन भी देख लिया है। हम बहुत बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।
दिग्विजय पर कहा- जो मन में होता है, वही बात
मुंह से निकलती है
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वह दंगे की प्लानिंग कर रही है। इस पर अमित शाह ने कहा कि दिग्विजय सिंह का ऐसा ही स्वभाव है। जो आदमी के मन में होता है, ऐसी ही बात मुंह से निकलती है। एक महीने बाद दिग्विजय को पूछ लेना कि दंगा क्यों नहीं हुआ।
अमित शाह ने कमलनाथ की 15 महीने की सरकार के कार्यकाल पर भी जमकर निशाना साधा। मीडिया ने इसे लेकर उनसे सवाल किया कि क्या कमलनाथ सरकार का काम भाजपा के लिए चुनौती है। क्या बीजेपी उनके 15 महीने के कामकाज को लेकर आरोप पत्र लाएगी। जिसे लेकर उन्होंने कहा कि मैंने आज आरोप लगा दिए हैं। जवाब देना चाहिए उनको । इन्हें मध्य प्रदेश की जनता के सामने आना चाहिए। हिम्मत हैं तो जवाब दें।
दम लगाया तो कांग्रेस 30 साल तक नहीं आ पाएगी सत्ता में
ग्वालियर में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी नेता, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में 150 से ज्यादा सीटें जीतने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि इस बार यदि कांग्रेस को आपने रोक लिया तो मैं गारंटी देता हूं कि वह अगले 30 साल तक नहीं आ पाएगी, इसलिए पूरा
दम लगा दो।
बैठक में शाह ने कहा कि यहां मौजूद सभी नेता, जनप्रतिनिधि कभी न कभी चुनाव लड़े हैं, इसलिए मैं कुछ सिखाना चाहूं तो सही नहीं होगा। मैं तो सिर्फ आपको शक्ति का एहसास कराने आया हूं। जैसे - हनुमान जी सागर को पार करने में हिचक रहे थे, तो जामवंत जी ने उनको एहसास कराया था कि वह क्या कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जीत के लिए कुछ नहीं चाहिए सिर्फ अपने अंदर से वो आई (मैं) अहम को निकाल दो फिर देखो जीतने से कोई नहीं रोक सकता। आपका दुनिया और चुनाव को देखने का नजरिया ही बदल जाएगा।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129