
कोलारस इलाके के किसानों की पहली पसंद आरके ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन Preet ट्रैक्टर शोरूम पर अचानक पहुंचे सांसद केपी यादव, किसानों ने किया स्वागत
कोलारस। कोलारस इलाके के किसानों की पहली पसंद आरके ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन Preet ट्रैक्टर शोरूम कोलारस a b रोड Kolaras पर शुक्रवार को गुना शिवपुरी सांसद केपी यादव का आगमन हुआ। कोलारस शोरूम पर अचानक उनका दौरा हुआ उनके स्वागत में कोलारस के समस्त किसान भाई उपस्थित रहे। शो रूम संचालक राकेश शर्मा ने कहा की उनसे आत्मीय मुलाकात हुई। वे हमारे सांसद हैं उनका प्रेम और स्नेह इसी तरह हमारे साथ बना रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें