
धमाका डिफरेंट: इंदौर के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ह्देश यादव बने शिवपुरी आरटीओ, अंगद के पैर की तरह जमी शिवपुरी आरटीओ RTO Madhu Singh मधु सिंह ने ली शिवपुरी से ग्वालियर gwalior विदाई
SHIVPURI शिवपुरी। अंगद की तरह पैर जमाए शिवपुरी आरटीओ मधु सिंह ने आखिर शिवपुरी से विदाई ले ली। मधु सिंह अब ग्वालियर की कमान संभालेंगी। इधर शिवपुरी आरटीओ की कमान अब इंदौर में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ह्देश यादव को सौंपी गई हैं। बता दें की शिवपुरी आरटीओ रहते मधु सिंह लोगों के फोन न उठाने के लिए ख्याति प्राप्त थीं। उनका विशेष लेनदेन का काम एक बंटू सिकरवार के हाथ में था जो मीडिया मैनेजमेंट से लेकर rto की अला वला टालने का काम करता था। मुंह बोला भाई का रिश्ता बताते हुए rto के नाम पर बंटू ने जमकर चांदी बटोरी। इधर शिवपुरी में सीएनजी व्हीकल को पास करने से मना करने के चलते अब तक शिवपुरी में नाम मात्र की सीएनजी वाहन संचालित हैं। बाद में एक मनमर्जी की कंपनी की ही cng किट को पास करने के नाम पर मैडम राजी हुई थी। जिसका शुल्क संभाग ही नहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा वसूला जाता रहा। इसके अलावा बसों आदि की फोटोग्राफी वाली चेकिंग को छोड़कर नियमित चेकिंग होते लोगों ने कभी नहीं देखी। आज उनका ग्वालियर जैसे बड़े जिले में ट्रांसफर होने पर शिवपुरी जिले के लोगों ने ग्वालियर वालों को बेस्ट ऑफ़ लक बोला है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें