पिछोर एसडीएम बने राजीव समाधियां
जिसमें खास बात ये हैं की करैरा में मंगलवार को कमान संभाल चुके एसडीएम राजीव स्माधिया जी को रात ही रात में बदलाव करते हुए अब पिछोर एसडीएम की कमान सौंपी गई हैं। जो आज शाम या कल सुबह तक पिछोर ज्वाइन करेंगे।
करैरा की कमान अजय शर्मा को, किया ज्वाइन
करैरा एसडीएम के पद पर बुधवार को एसडीएम अजय शर्मा ने कमान संभाली हैं। आज उन्होंने ज्वाइन कर लिया हैं। आप दिनेश चंद्र जी के ट्रांसफर के बाद करैरा के एसडीएम होंगे।
शिवपुरी में अनूप श्रीवास्तव काबिज
एसडीएम शिवपुरी के पद पर अनूप श्रीवास्तव को पदभार सौंपा गया हैं। उन्होंने रवि अंकुर गुप्ता जी के भिंड ट्रांसफर के बाद शिवपुरी एसडीएम का दायित्व संभाल लिया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें