जौरा। मध्य प्रदेश के जौरा विधानसभा क्रमांक 04 क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय नेता श्री राघवेंद्र त्यागी भी भाजपा के उम्मीदवारों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। ज्ञात हो की श्रीमंत ज्योतिरादित्मा माधवराव सिंधिया जी के साथ ही कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए राघवेंद्र सिंधिया जी के सबसे करीबी माने जाते हैं। श्री राघवेंद्र त्यागी जी ब्राह्मण समाज की ओर से प्रमुख चेहरा बनकर उभरे हैं।
यहां पर ध्यान देने योग्य बातें यह हैं श्री राघवेंद्र त्यागी जी के पिताजी और दादाजी दोनों नगर पालिका के अध्यक्ष रहे और दादाजी ने विधानसभा का चुनाव लड़ा था एवं इस क्षेत्र के प्रमुख बड़े लोकप्रिय एवं राजनीतिक घराने से*श्री* *राघवेंद्र* *त्यागी* जी *श्रीमंत* *ज्योतिरादित्य* *माधवराव* *सिंधिया* जी के जोरा विधानसभा क्षेत्र से सबसे खास माने जाते हैं और *आरएसएस* के भी सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर है यहां पर उन्हें आरएसएस का समर्थन भी प्राप्त हो सकता है एवं श्री राघवेंद्र त्यागी जी काफी वर्षों से इस विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय है एवं सभी समाज के उनकी लोकप्रियता देखने को मिलती है।
यहां पर सबसे बड़ी गौर करने वाली महत्वपूर्ण बात यह है कि श्री राघवेंद्र त्यागी जी का कोई विरोध विशेष नहीं है उन्हें लगभग भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक वरिष्ठ नेता से समर्थन मिला हुआ है। क्योंकि पहले से ही भाजपा के उम्मीदवार सूबेदार सिंह सिकरवार अरविंद सिंह सिकरवार प्रदीप जगताप भी अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं यहां ध्यान देने योग्य बाद एक और है इस विधानसभा क्षेत्र से ब्राह्मण समाज के सर्वाधिक वोट है। अब यहा देखना जरूरी होगा कि ऊंट किस करवट बैठता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें