शिवपुरी। नगर स्थित 11 केवी कत्थामिल फीडर बालाजी धाम सब स्टेशन से 4 सितंबर को बिजली की सप्लाई सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बाधित रहेगी। मेंटीनेंस कार्य के चलते बिजली की सप्लाई ठप रहेगी। जिसके चलते ठकुरपुरा, तुलसी कॉलोनी, वेयर हाउस इलाका, सिंह होस्टल इलाका, बछोरा, नोहरी और उस फीडर से संबंधित इलाके की सप्लाई बंद रहेगी। इसी प्रकार
11 के.वी.मनियर फीडर पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा आज
शिवपुरी, 3 सितंबर 2023/ अति आवश्यक लाइन रखरखाव कार्य किए जाने के कारण 11 के.वी. मनियर फीडर पर 4 सितंबर को प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
11 के.वी.मनियर फीडर के बंद रहने से मनियर लाल माटी फतेहपुर रोड आदि क्षेत्रों का विद्युत प्रदाय अवरुद्ध रहेगा।कार्य अनुसार समय घटाया एवं बढ़ाया जा सकता है।उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें