शिवपुरी। किसी भी शहर की शान वहां के व्यवसाय, शो रूम, मॉल, होटल बढ़ाते हैं। शिवपुरी सौभाग्यशाली हैं यहां माधव नेशनल पार्क मौजूद हैं, जिसमें टाइगर की इंट्री से टूरिज्म बढ़ने के आसार हैं। इधर नगर को खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने थीम रोड की सौगात दे दी हैं और करीब 11 प्रमुख सड़कें भी थीम रोड की तर्ज पर निर्मित होने जा रही हैं। मेडिकल कॉलेज पर राजमाता विजया राजे सिंधिया की प्रतिमा स्थापना के साथ गुजरात के केबड़िया पाम पार्क को तैयार किया जा रहा हैं। नगर की थीम रोड का ब्यूटी फिकेशन भी हो रहा हैं। यानि दिवाली से पहले बजे सतरंगी रोशनी में नहाएगा उसके पहले हमारी पर्यटन नगरी शिवपुरी को "प्रेम स्वीट्स" परिवार स्वादिष्ट मिठाई के साथ साथ एक और सौगात देने जा रहा हैं, "प्रेम ड्राई फ्रूट्स" थीम रोड माधव चोक की मेगा ओपनिंग 11 सितंबर को होने जा रही हैं। ठीक प्रेम स्वीट के पास भव्य इमारत में प्रेम ड्राई फ्रूट्स का मैगा स्टोर सज धजकर तैयार हैं। प्रेम स्वीट परिवार के मुखिया प्रेम चंद जैन एवम उनके सुपुत्र राजेश जैन राजू ने बताया की 11 सितंबर को PREM DRY FRUITS प्रेम ड्राई फ्रूट्स की ओपनिंग वीर प्रभु की असीम कृपा से होने जा रही है। हम अपने नवीन प्रतिष्ठान " प्रेम ड्राय फ्रूट्स " का भव्य शुभारंभ करने जा रहे हैं। जिसमें आप सभी की उपस्थिति सादर, सस्नेह, सप्रेम प्रार्थनीय है। कार्यक्रम
दिनांक- 11 सितम्बर, दिन - सोमवार ,
प्रातः 11 बजे - नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा जी के आतिथ्य एवम् पूज्य माता -पिता जी के आशीर्वाद से नये प्रतिष्ठान "
PREM DRY FRUITS का भव्य शुभारंभ होगा।
निवेदक : प्रेम चन्द्र जैन , राजेश जैन ( राजू ) , दिव्यांश जैन , प्रथित जैन 7879198271 प्रेम स्वीट्स परिवार शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें