शिवपुरी। शहर के चंद्रा कालोनी निवासी कक्षा 7 में पढ़ने वाला 14 वर्षीय बालक गुरुवार शाम घर से ट्यूशन पढ़ने निकला फिर लापता हो गया। इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई है। पुलिस और परिजन बालक की तलाश में जुटे हुए हैं। बालक के माता-पिता का बुरा हाल है उन्होंने बेटे का फोटो जारी कर उसे ढूंढने में मदद करने की आम जनता से गुहार लगाई है। चंद्रा कालोनी के रहने वाले दुर्ग सिंह धाकड़ ने बताया कि गुरुवार शाम 5 बजे उनका बेटा अरुण धाकड़ नबाब साहब रोड स्थित ट्यूशन पर पढ़ने निकला था लेकिन वह ट्यूशन पढ़ने नहीं पहुंचा। दुर्ग सिंह धाकड़ ने बताया कि बेटे अरुण के साथ उसकी छोटी बहन सत्या भी कक्षा 5 की ट्यूशन पढ़ने जाती थी लेकिन कल अरुण ने बेटी को पहले ट्यूशन भेज दिया। फिर कुछ देर बाद अरुण भी ट्यूशन की कहकर घर से निकल गया। शाम के वक्त ट्यूशन से फोन पर अरुण के ट्यूशन न पहुंचने की सूचना मिली, अरुण घर पर भी नहीं था तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही है लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका है। कोतवाली टीआई विनय यादव का कहना है कि बालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें