Responsive Ad Slot

Latest

latest

कोतवाली टी आई विनय यादव ने रेलवे स्टेशन से खोज निकाला 14 वर्षीय बालक अरुण धाकड़ को

शनिवार, 23 सितंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर की चंद्रा कॉलोनी से 14 वर्षीय बालक अरुण धाकड़ ट्यूशन पढ़ने निकला फिर लापता था। कोतवाली टीआई विनय यादव ने सीसीटीवी आदि मदद से बालक को रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया हैं। जिससे परिवार जनों ने राहत महसूस की हैं। बालक ने बताया कि दोपहर खाना खाने के बाद में घर से ट्यूशन की कहकर निकला गया था। इसके बाद में सीधा रेलवे स्टेशन पहुंचा। रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर जाने की अनाउंसमेंट हो रही थी। जिसे सुन में टिकट कटवाने विंडो पर पहुंचा लेकिन विंडो पर टिकट काट रहे अंकल ने कहा कि बच्चों का टिकट नहीं लगता। इसके बाद में ट्रैन में बैठ गया और ग्वालियर पहुंच गया। मैं रात भर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ही रुका रहा। पापा की याद आ रही थी इस लिए कुछ खाने का भी मन नहीं हुआ।
सुबह 11 बजे मैने 10 रुपए खर्च कर एक चाय और एक बिस्किट का पैकिट खरीद कर खाया। फिर दिन भर में रेलवे स्टेशन पर ही रुका रहा। शाम होते ही मुझे फिर घर की याद आने लगी। इसके बाद में टिकट काउंटर पर पहुंचा वहां भी मुझे बच्चा बता कर टिकट नहीं दिया, रात करीब 8 बजे में इंदौर की ओर जाने वाली ट्रेन में बैठकर रात 10 बजे शिवपुरी पहुंच गया। जहां रात 12 बजे मुझे पुलिस अपने साथ ले गई और मुझे मेरे मम्मी पापा के सपर्ट कर दिया।
बता दें की नाबालिक बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु शिवपुरी पुलिस की तुरंत कार्यवाही के क्रम में, पुलिस थाना कोतवाली द्वारा नाबालिग बालक के गुमने की रिपोर्ट के 24 घण्टे के अन्दर दस्तयाब किया गया हैं। 
उक्त संबंध में थाना कोतवाली में दिनांक 22.09.23 को फरियादी दुर्ग सिंह धाकड नि नवाब साहब रोड चन्द्राकालोनी शिवपुरी ने अपने नावालिग बालक अरुण धाकड उम्र 14 साल की घर से बिना बताये चले जाने व तलाश करने पर कहीं नहीं मिलने पर गुम होने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई थी । फरियादी की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुये तत्काल अपराध क्रमांक 680/23 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । अपराध की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जो पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिहं भदौरिया के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई विनय यादव द्वारा टीम बनायी जाकर अपहृत बालक की तलास पतारसी की गयी एवं बालक के गुम होने संबंधी सूचना आसपास के जिलो में भेजी गयी । गुमशुदा बालक के घर से निकलने के बाद क्षेत्र में स्थित करीबन 30-40 सीसीटीव्ही कैमरे चैक किये गये एवं बालक के रुट का पता किया गया जो बालक को शिवपुरी रेल्वे स्टेशन पर जाता देखा गया । बालक के संबंध लगातार तलाश की जाकर आज दिनांक 23-09-23 को गुमशुदा बालक को रेल्वे स्टेशन शिवपुरी से दस्तयाब किया गया एवं बालक को उसके परिवारजनो को सुपुर्द किया गया जो अपहृत बालक को देखकर उसके माता पिता व छोटी बहन के चहरे पर मुस्कान लौटी है ओपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत बालक की दस्तयावी की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली विनय यादव, उनि) सुमित शर्मा, उनि) अभिमन्यु सिंह राजावत, उनि) आदित्य राजावत, सउनि पवन शर्मा, प्र0आर0 504 ऊदल गुर्जर आर0 209 भूपेन्द्र यादव, आर0 676 कुलदीप चतुर्वेदी, आर0 महेन्द्र तोमर, आर) देवेन्द्र रावत की विशेष भूमिका रही ।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129