Responsive Ad Slot

Latest

latest

कलेक्टर रवींद्र कुमार ने 15 कटे तालू होंठ वाले नन्हें मुन्नों को शुभकामना देकर आपरेशन कराने किया रवाना

शनिवार, 16 सितंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
इन सभी बच्चों का लाहोटी हॉस्पीटल भोपाल में होगा आपरेशन
शिवपुरी 16 सितम्बर 2023। भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शिवपुरी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कटे होट व फटे तालू से ग्रसित बच्चों हेतु आयोजित विशेष शिविर का आयोजन सपन्न हुआ। शिविर में भोपाल के लाहोटी अस्पताल से आए चिकित्सकों ने 14 बच्चों का आपरेशन के लिए चिन्हाकन किया।
भारतीय रेडक्रास सोसायटी के वाईस चेयरमेन आलोक एम इन्दौरिया तथा सचिव समीर गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत पदस्थ मोबाइल हेल्थटीम द्वारा चिन्हाकित किए गए कटे तालू होंट के बच्चों को आपरेशन के लिए चिन्हाकन करने निःशुल्क परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में भोपाल के सुप्रसिद्ध लाहोटी हॉस्पीटल से चिकित्सकीय दल शिवपुरी पहुंचा। शिविर में लगभग 18 रोगियों ने पंजीयन कराया जिसमें से 14 रोगियों को आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।
शिविर का शुभारंभ भारतीय रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन दीवान अरविंद लाल ने भगवान श्री गणेश के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन, सिविल सर्जन डॉ बीएल यादव, सर्जरी रोग विशेषज्ञ डॉ पीके खरे , रेडक्रास वाईस चेयरमेन आलोक इन्दौरिया, सचिव समीर गांधी, राजेन्द्र राठौर, संतोष शिवहरे,रवि गोयल, राजेन्द्र गुप्ता, अमन गोयल, डॉ योगेन्द्र रधुवंशी, अखिलेश शर्मा , बालेन्दु रघुवंशी सहित आरबीएसके चिकित्सक उपस्थित थे।
शिविर में दीवान सहाव द्वारा आरबीएसके चिकित्सकों के कार्य को सराहया गया वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित आयुषमान  स्वास्थ्य शिविर की जानकारी दी । इस अवसर पर तथागत् फाउंडेशन तथा रेडक्रास सोसायटी की ओर शिविरों में सहयोग करने की स्वीकृति चाही जिसे स्वास्थ्य विभाग की ओर से सहर्ष सहमति प्राप्त हुई।
शिविर के अंत मंे आपरेशन के लिए चिन्हाकित किए गए बच्चों को रवाना करने स्वंय शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार सिंह कल्याणी धर्मशाला पहुंचे वहां बच्चों और उनके अभिभावकों को सफल आपरेशन कराने के लिए शुभकामनाएं देकर भोपाल के लिए रवाना किया। बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क परिवहन की व्यवस्था कर भोपाल भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि स्माईल टेªन योजना अंतर्गत बच्चों के निशुल्क आपरेशन किए जाऐगें तथा बच्चों तथा उनके अभिभावकों के लिए निशुल्क भोजन व आवास की व्यवस्था रहेगी।   
किस ब्लॉक के कितने बच्चों का आपरेशन हेतु किया गया चिन्हाकन
सतनवाडा 1
नरबर 2
करैरा 2
पिछोर 1
खनियाधांना 2
बदरवास 3
कोलारस 3














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129