ग्वालियर। जिला योगा एसोसिएशन ग्वालियर के तत्वावधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय योगासान प्रतियोगिता का आयोजन 17 सितंबर रविवार को लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में किया जाएगा।
जिला योगा एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता सुबह आठ बजे से शुरू होगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को आवश्यक सामग्री मेट और अपनी कॉस्टयूम साथ में लाना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी और प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे जिन्होंने पूर्व में ही अपना पंजीयन कराया है। विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता कार्यक्रम ग्रीनवुड ग्रुप के सहयोग से सम्पन्न होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें