शिवपुरी। रीज़न 18 ने लायंस प्रांतपाल 3233 E1 की कार रैली "परिभ्रमण "का नगर में भव्य स्वागत किया। लायंस क्लब शिवपुरी राइजर, लायंस क्लब शिवपुरी साउथ, लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक 50 कारों के काफिले के साथ कार रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुईं सावरकर पार्क पहुंची, जहाँ लायंस क्लब शिवपुरी साउथ ने पुष्पवर्षा से रैली का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद CAIT व रेडीमेड असोसिएशन के पदाधिकारियों ने रैली का स्वागत किया उल्लेखनीय है कि प्रांत पाल लायन ओ पी गग्गर द्वारा चाइल्ड हुड कैंसर व डायबिटीज की जागरूकता के लिए राजस्थान के श्रीगंगानगर -जयपुर - -अशोकनगर -ग्वालियर होती हुई रैली निकाली जा रही है, जिसमे 202 क्लब्स को मशीन, ग्लूकोमीटर, निडिल समेत पूरा लिटरेचर दिया जा रहा है, इसके बाद वीर तात्याटोपे को श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद मानस भवन में आयोजित मेडिकल कैंप आयोजक
राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डवलपमेंट ने प्रांतपाल का सम्मान किया गया, तत्पश्चात स्थानीय होटल मे लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक व लायंस क्लब शिवपुरी राइजर द्वारा प्रांतपाल का विशाल अभिनंदन समारोह रखा गया, जिसमें जयपुर ग्वालियर से पधारे हुए अतिथियों ने भाग लिया, डॉ शौनक रंगढ़ ने कार्यक्रम में डायबिटीज पर एक सारगर्भित प्रकाश डाला, इस अवसर पर PDG लायन प्रभा सिंहवी, रीजन चेयरपर्सन लायन गोपिन्द्र जैन, ZC गौरव खंडेलवाल, रीजन सेक्रेटरी पोरुष मित्तल, लायंस क्लब शिवपुरी साउथ की अध्यक्ष लायन कोमल राना, लायन सुषमा गोयल, कोषाध्यक्ष लायन मोनिका जैन, लायंस क्लब शिवपुरी राइजर के प्रेसिडेंट लायन अनुज सर्राफ, सचिव मोहित जैन, कोषाध्यक्ष अनुज गोयल, लायन क्लब क्लासिक के सचिव शिवम अग्रवाल,कोषाध्यक्ष संजीव ढीँघरा PAST RC घनश्याम सर्राफ उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन लायन अशोक रंगढ़ ने किया!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें