विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर आज जिला कलेक्टर ने करैरा विधानसभा क्षेत्र फतेपुर, खडीचा मतदान केंद्र का निरीक्षण किया
नरवर। जिला कलेक्टर श्री रवींद्र कुमार चौधरी ने करैरा विधानसभा क्षेत्र करैरा के ग्राम पंचायत फतेपुर ,खडीचा मे मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र फतेपुर 96 , खडीचा 93, मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान यहां पदस्थ बूथ लेवल ऑफीसरों हाकिम बुंदेला,और अनुज परमार से चर्चा कर 18 वर्ष के नए मतदाताओं को शत प्रतिशत जोड़ने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बीएलओ से चर्चा कर निर्देशित किया कि जेंडर व इपिक रेशों किसी भी हालत में कम नही होना चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी नवीन मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए। उक्त सभी स्थानों पर मास्टर ट्रेनर दिनेश झा द्वारा ईवीएम का प्रदर्शन कर मतदाता सूची में नए मतदाताओं को डमी वोट डलवा कर भी दिखाया गया,मतदाताओं को वीवी पेट मशीन के बारे में भी बताया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्राम पंचायत खडीचा में एस डी एम अजय शर्मा द्वारा ग्रामीणों मतदाताओ को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई वही फतेपुर ग्राम में एस डी ओ पी नारायण सिंह मुकाती द्वारा मतदाओं को सपथ दिलाई गई
कलेक्टर के भ्रमण के दौरान एसडीएम अजय शर्मा, एसडीओपी शिव नारायण सिंह मुकाती, तहसीलदार नरवर अमित दुबे, सीईओ नरवर ए पी प्रजापति, , परियोजना अधिकारी रवि रमन पाराशर, निर्वाचन कार्यालय सहायक आनंद जैन सहित स्थानीय अमला मौजूद था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें