SHIVPURI शिवपुरी। जिले के सीनियर एडवोकेट विजय तिवारी जन हितैषी विषयों पर मुखर रहते हैं। किसी भी हद तक जाने में संकोच नहीं करते। अब उन्होंने जन जन से जुड़ी एक और समस्या को लेकर सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत ठोक दी है। जिसमें नगर के वार्ड दो और तीन के इलाके में शराबियों के आतंक से स्कूली बच्चों, मंदिर के भक्तों और आम नागरिक सहित महिलाओं को होने वाली परेशानी का जिक्र किया हैं। उन्होंने दो महीने पहले कोतवाली में आवेदन दिया था लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं की गई। शराबियों का आतंक बरप रहा है। दरअसल प्राचीन जैन मंदिर और उसकी के पास स्थित वीपीपी स्कूल से लेकर तिकोनिया पार्क, ओल्ड गल्ला मंडी इलाके में दिन हो या शाम या रात यहां शराबियों का जमावड़ा रहता हैं। इसके चलते विवेकानंद कॉलोनी, शक्तिपुरम खुडा से लेकर अन्य इलाकों जनता असुरक्षित महसूस कर रही हैं। शराबी सड़क किनारे, पार्क की बाउंड्री पर खुलेआम शराब पीते दिखाई देते हैं लेकिन कोतवाली पुलिस इन पर कोई कारवाई नहीं करती।
खुलेआम अहाते, बिकते अंडे, ठेलों पर नमकीन, ग्लास
सरकार ने भले ही अहाते बंद कर दिए लेकिन शिवपुरी के इस इलाके में जगह खुले अहाते हैं लोग खुलेआम हाथ ठेलों से नमकीन, गिलास और अंडे लेकर रात, दिन नशे में देखे जाते हैं। इन पर पुलिस को कारवाई करनी चाहिए।
Old रेलवे स्टेशन, गांधी पार्क में मिलते बोतल, ढक्कन और गिलास
खुलेआम शराब के सेवन के चलते ओल्ड रेलवे स्टेशन के मैदान, गांधी पार्क मैदान में खाली बोतल, शराब के पाउच, नमकीन पेकिट मिलते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें