कोलारस। आयुष्मान भवः अभियान अंतर्गत कोलारस में दिनांक 18 सितम्बर को आयुष्मान मेला का आयोजन किया जा रहा है। आयुष्मान मेला में स्वास्थ्य विभाग एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, उपचार, व दवा वितरण किया जावेगा। डॉ सुनील खडोलिया प्रमुख खंडचिकित्सा अधिकारी कोलारस द्वारा बताया गया कि डॉ पवन जैन मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवम् डॉ संजय ऋषीश्वर जिला टीकाकरण अधिकारी शिवपुरी, डॉ एच व्ही शर्मा डीएचओ शिवपुरी के मार्गदर्शन में आयुष्मान मेला कोलारस में 18 सितम्बर 2023 को आयोजित होगा। आयुष्मान मेले में मेडिकल कॉलेज शिवपुरी से डॉ धीरेन्द्र कुमार सचान कैसर रोग विशेषज्ञ, डॉ मोहित शर्मा, दंत रोग विभाग, डॉ प्रीतम सिंह कतरोलिया त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ देवेश व्यास,मनो रोग विशेषज्ञ, डॉ यशा बांदिल, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ रिचा शर्मा स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, डॉ दिनेश सिंह माहौर, मेडिसिन विभाग, डॉ विवेक धाकड शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ आनंद जैन, डॉ नरेन्द्र दांगी, डॉ इन्दु जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ प्रीति मौर्य, डॉ पराग जैन, डॉ रामकुमार गुप्ता, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत डॉ नीलेश मेहते, डॉ संध्या जैन, डॉ रश्मि यादव, डॉ प्रियंवदा त्रिवेदी, डॉ शशि शाक्य, डॉ सौरभ अर्गल, डॉ जयेश भावसार अपनी सेवायें आयुष्मान मेले में देंगे। शिविर में अंगदान व रक्तदान शिविर का भी आयोजन है। आयुष्मान मेले हेतु विकासखंड कोलारस के ग्रामों से आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वे उपरांत चिन्हित मरीजों को एवम् मेले में आने वाले अन्य सभी मरीजों को स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जावेंगी। आयुष्मान मेले के लिये सीएचसी कोलारस, पीएचसी लुकवासा पीएचसी खरई क्षेत्र की बीपीएम यूनिट, नेत्र रोग, मलेरिया, कुष्ठ रोग, क्षय रोग, एड्स रोग यूनिट सीएचओ, एएनएम, आशा पर्यवेक्षक, आशा कार्यकर्ता द्वारा प्रबंधकीय एवम् मरीजों को चिन्हांकन कर आयुष्मान मेला में उपचार कराने की व्यवस्था की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें