इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने कहा कि 18 साल से भाजपा सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है। किसानों को परेशान कर रही है। आज बिजली की आवश्यकता हर किसान को है लेकिन पर्याप्त बिजली की सप्लाई नहीं की जा रही है। जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। शहरी क्षेत्र में भी 8-8 घंटे की कटौती की जा रही है। इसके अतिरिक्त गरीब लोगों को बिजली विभाग के द्वारा मनमाने बिल थमाए जा रहे हैं जिससे जनता परेशान हो चुकी है।
पाम पार्क में घोटाला, कांग्रेस खोलेगी पोल
हाल ही में भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने शनिवार को भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज के सामने आर्टिफिशियल पाम पार्क बनाया जा रहा है। इस पार्क को बनाए जाने के लिए साढ़े दस करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जिससे भ्रष्टाचार किया जा सके जबकि इस पार्क की शहर को फिलहाल कोई भी आवश्यकता नहीं थी ।
इस पार्क में नगर पालिका की जेसीबी के द्वारा मेडिकल कॉलेज क्षेत्र की मोरम खोद कर डाली गई है। जिसके दो करोड रुपए के फर्जी बिल नगर पालिका में लगा दिए गए हैं। इस भ्रष्टाचार का मय दस्तावेज जल्द ही खुलासा कांग्रेस की ओर से किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें