Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: मावि से उमावि शिक्षक काउंसलिंग, बायोलाजी में 20 ने तो हिन्दी में 24 ने चुने स्कूल

शुक्रवार, 29 सितंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। उच्च पद के प्रभार की प्रक्रिया के क्रम में शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षक से उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद के प्रभार की काउंसलिंग डाइट में डीईओ समर सिंह राठौड़ के निर्देशन में शुरू हुई। शुक्रवार देर शाम तक हिन्दी और बायोलाजी विषय की काउंसलिंग पूरी हो सकी, जबकि गणित और अंग्रेजी की काउंसलिंग देर शाम तक जारी थी। काउंसलिंग दल में शामिल सहायक संचालक विमल श्रीवास्तव ने बताया कि बायोलाजी में में 33 पात्र शिक्षकों में से 13 ने उच्च पद के प्रभार के लिए असहमति दे दी है जबकि 20 ने स्कूलों का चयन किया है। खास बात यह है कि तीन शिक्षकों ने जिले के बाहर के स्कूलों का चयन किया है। वहीं हिन्दी विषय में 41 शिक्षकों में से 13 ने असमति दी है, जबकि 24 ने स्कूलों का चयन किया है। चार शिक्षक काउंसलिंग में पहुंचे ही नहीं। काउंसलिंग के दौरार आरएमएसए के एडीपीसी आरपी जाटव, एमयू शरीफ, प्राचार्य एनके जैन, मुकेश मेहता, विनोद जैन, जिला प्रशिक्षण प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ सहित अन्य अमला मौजूद रहा। किसे मिला कौन सा स्कूल
हिन्दी विषय की बात करें तो काउंसलिंग में अमर पाल ने असहमति दी, जितेंद्र ब्यास कन्या उमावि शिवपुरी, कल्पना भार्गव कन्या उमावि पिछाेर, मितरू राम आर्य उमावि तानपुर, मनोज उपाध्याय असमति, मोहन लाल गुप्ता उत्कृष्ट पिछोर, रामगोपाल रावत उत्कृष्ट करैरा, सतेंद्र पारासर उत्कृष्ट खनियाधाना, शमशाद खान करारखेड़ा, विष्णु रावत दिनारा, अशोक कुमार कन्या खनियाधाना, प्रमोद पंवार झिरी, आतमसिंह रावत सीहोर, देवेंद्र परिहार बामौरकलां, खेमचंद्र कोली असहमति, कृष्णपाल यादव मुहारी, ललित किशोरी शर्मा भौंती, मोहन सोनी सीएम राइज खनियाधाना, रजनी पचौरी असहमति, राजपाल चौहान मायापुर, सीताराम लोधी मल्हावनी, सीताराम पाल असहमति, उदय सिंह परिहार बामौरडामरौन, वर्षा ठाकुर असहमति, विनोद जाटव असहमति, किशनलाल कोली असहमति, लक्ष्मीनारायण झा असहमति, रामगोपाल भानपुर असहमति, रीता श्रीवास्तव असहमति, शैलेंद्र गौर असहमति, स्नेहलता गुप्ता असहमति, विनोद भगत वीरा, मनीषा जैन कन्या उमावि करैरा, हेमलता पांडे माडल कोलारस, पुष्पेंद्र चौहान रन्नौद व विजय भगत ने मछावली स्कूल का चयन किया।
इसी तरह बायोलाजी विषय की बात करें तो ममता सिंह गौर असहमति, अनीता चौरसिया ने उत्कृष्ट पिछोर, साबिर अहमद ने कन्या पिछोर, सुखविंदर कौर कन्या कोर्ट रोड, गणेश कुमार गुप्ता तानपुर, अनलि नौरोजी उत्कृष्ट पोहरी, कल्पना भार्गव सेसई सड़क, आेमप्रकाश भास्कर दिनारा, सविता भार्गव वरखेड़ा गुना, प्रेमसुधा श्रीवास्तव ने सेंवढ़ा, अरूण कुमार झा सिरसौद करैरा, नीरजा पाठक ने उत्कृष्ठ करैरा, सुषमा शर्मा कन्या कोलारस, संजीव पाठक उमावद गुना, रंजना ब्यास असहमति, हरिमोहन गुप्ता माडल पिछोर, पूजा शर्मा लुकवासा, मेघा सक्सेना असहमति, नरेंद्र गौर असहमति, सोनल वशिष्ठ असहमति, राकेश अाचार्य खरई तेंदुआ, मनोज भार्गव कन्या उमावि नरवर, वंदना गुप्ता असहमति, प्रज्ञा मौर्य असहमति, सतीश वर्मा असहमति, सुनीता गुप्ता भौंत, सरिता शाक्य असहमति, मुनेश लहरी उत्कृष्ट खनियाधाना, अमित सिरौठिया असहमति, ममता बघेल असहमति, प्रियंका रायक्वार असहमति, लक्ष्मी शाक्य असहमति, सत्यनारायण वर्मा ने श्योपुर ममढाऊदा स्कूल का चयन किया है।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129